23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज सिंह की मां को झूठे केस में फंसाने की धमकी, ब्लैकमेल कर मांगे 40 लाख रुपये, आरोपी महिला गिरफ्तार

Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह को एक महिला ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी महिला को 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी महिला ने युवराज की मां परिवार को बदनाम करने के एवज में 40 लाख रुपये की मांग की थी.

Yuvraj Singh’s mother demanded extortion of 40 lakhs: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह की मां शबनम सिंह को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को पांच लाख रुपये एडवांस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. हालांकि, जांच में शामिल होने के बाद महिला को बाद में थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया. डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

युवराज की मां को झूठे केस में फंसाने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान दिल्ली के खिड़की गांव निवासी हेमा कौशिक उर्फ डिंपी के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर शबनम सिंह को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी. बताया गया है कि युवराज के छोटे भाई जोरावर सिंह बीते कई सालों से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके देखरेख के लिए आरोपी महिला हेमा को बतौर केयरटेकर रखा गया था. मगर उसका व्यवहार और हरकतें ठीक ना होने के कारण 20 दिन में ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद उसने युवराज के परिवार की इमेज खराब करने की धमकी देकर 40 लाख रुपयों की मांग की थी.

परिवार को बदनाम करने की दी थी धमकी

डीएलएफ फेज-1 थाने में दर्ज करायी गई शिकायत में शबनम सिंह ने कहा है कि 2022 में युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह के लिए हेमा कौशिक उर्फ डिंपी को केयरटेकर की नौकरी पर रखा था. 20 दिनों के अंदर ही उन्हें लगा कि केयरटेकर प्रोफेशनल नहीं है और वह उनके बेटे को अपने जाल में फंसा रही है. इस पर उन्होंने डिंपी को नौकरी से निकाल दिया. आरोप है कि मई 2023 में महिला ने उन्हें व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज और कॉल भेजना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह शबनम सिंह के परिवार को झूठे मामले में फंसा देगी और पूरे परिवार को बदनाम कर देगी. इसके एवज में महिला ने यवराज की मांं से 40 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी.

इस पर शबनम सिंह ने हेमा कौशिक से इतनी बड़ी रकम एकत्रित करने के लिए समय मांगा. सोमवार तक पांच लाख देने की बात तय हुई. इसके साथ ही शबनम सिंह ने पूरे मामले की शिकायत कर दी. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस तत्काल ही हरकत में आ गई. मंगलवार को जब आरोपी हेमा कौशिक उर्फ डिंपी 5 लाख रुपये लेने आई तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फेज-1 थाना पुलिस ने आरोपी महिला पर जबरन उगाही की धारा आईपीसी 384 के तहत केस दर्ज कर लिया. एक्ट के हिसाब से उसे थाने से ही जमानत पर छोड़ा गया है. मामले की जांच डीएलएफ फेस वन थाने में तैनात एसआई सरोज कर रही है.

युवराज सिंह की फैमिली

भारत के महान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर साल 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था. युवराज के पिता का नाम योगराज सिंह, जबकि पत्नी का नाम हेजल कीच है. हेजल कीज और युवराज का एक बेटा भी है, जिसका नाम ओरियन कीच सिंह है.

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर

युवराज सिंह ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. युवराज के नाम टेस्ट में कुल 1900 रन हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा युवराज ने वनडे में कुल 8701 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 में उनके बल्ले से 1177 रन निकले. वहीं टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 इटंरनेशनल में 28 विकेट ले चुके हैं.

1 ओवर में छह छक्के, 12 गेंद में फिफ्टी का रिकॉर्ड

2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में युवराज सिंह के योगदान को भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं. युवराज सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले पहले छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनाम किया था. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के ठोके थे, इसी मैच में उन्होंने महज 12 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा था. ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा.

Also Read: VIDEO: रांची की सड़कों पर Rolls Royce चलाते नजर आए MS Dhoni, वीडियो हुआ वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें