31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: रांची की सड़कों पर Rolls Royce चलाते नजर आए MS Dhoni, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni को हाल ही में रांची की सड़कों पर रोल्स रॉयस (1980) कार चलाते हुए देखा गया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के अपनी कार में सवार होने का वीडियो पोस्ट किया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

MS Dhoni Rolls Royce Viral Video : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में रांची की सड़कों पर विंटेज रोल्स रॉयस (1980) चलाते हुए देखा गया. हालांकि, माही के मतवाले जानते हैं कि धोनी को गाड़ियों से कितना प्यार हैं. उनके पास कम से कम 15 हाई-एंड कारें और 70 बाइक हैं. इसी बीच धोनी रांची में विंटेज रोल्स रॉयस चलाते नजर आए हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विंटेज रोल्स रॉयस चलाते दिखे धोनी

आईपीएल 2023 चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग देखी जाती हैं. क्रिकेट के अलावा धोनी का वाहनों के प्रति काफी प्यार भी देखा जाता हैं और धोनी अक्सर कार या बाइक चलाते दिखते रहते हैं. वहीं इस बार धोनी नीली कलर की विंटेज रोल्स रॉयस चलाते दिखाई दिए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्टन कूल के अपनी कार में सवार होने का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में धोनी को रांची की सड़कों पर अपनी विंटेज 1980 रोल्स रॉयस चलाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, धोनी को नहीं पता कि कोई उन्हें वीडियो पर रिकॉर्ड कर रहा है. उनका फोकस अपनी नीली रोल्स रॉयस रांची की सड़कों पर घूमने पर है.

करोड़ों का है धोनी का कार कलेक्शन

एमएस धोनी के पास 75 लाख रुपये की हमर H2 से लेकर हाल ही में 61 लाख रुपये की KIA EV6 खरीदी तक का कार कलेक्शन हैं. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इसके अलावा उनके पास कई प्रभावशाली कारें मौजूद हैं. वहीं धोनी को बाइको का भी बहुत शौक हैं. आपको बता दें कि धोनी सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ज्यादातर फैंस को पता नहीं होता है कि मैदान से बाहर उनकी जिन्दगी में क्या हो रहा है. हाल ही में धोनी की बाइक कलेक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में बाइक कलेक्शन को देखकर लग रहा था कि यह बाइक शोरूम हैं.

बाइक कलेक्शन देख वेंकटेश प्रसाद के उड़ गए थे होश

खास बात यह है कि साल 2007 में भारत को टी-20 विश्वकप, 2011 में क्रिकेट के वनडे विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का शौक केवल रांची की सड़कों पर बाइक चलाने भर का ही नहीं है, बल्कि उन्हें बाइकों के कलेक्शन का भी शौक है. उनके पास इतने सारे बाइक्स हैं कि उन्हें देखकर भारत के दिग्गजों के होश उड़ जाते हैं. 17 जुलाई, 2023 को भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद रांची स्थित टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान धोनी के घर पर गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने धोनी के घर पर बाइक्स का कलेक्शन देखा, तो उनके होश उड़ गए. बाइक्स को देखकर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया.

मोटर गैराज है या फिर शोरूम

बाइक कलेक्शन के प्रति महेंद्र सिंह धोनी के जुनून से आश्चर्यचकित क्रिकेटर के मुंह से अचानक निकल गया, ‘यह मोटर गैराज है या फिर शोरूम?’ धोनी के बाइक कलेक्शन को देखकर उन्होंने दावा किया कि उनका मोटर गैराज एक शोरूम जैसा दिखता है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वेंकटेश ने एक ट्वीट में धोनी के बाइक गैराज के अंदर का दृश्य भी शेयर किया है. वेंकटेश प्रसाद ने लिखा है कि ‘मैंने एक व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है. क्या कलेक्शन है और एमएसडी क्या आदमी है. उन्होंने लिखा कि एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति. यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के संग्रह की एक झलक है. बस उस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत हो गया.’

धोनी के हैं कई शौक

एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी इन दिनों आईपीएल की पांचवीं ट्राफी जीतने के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर झारखंड की राजधानी रांची में परिवार के साथ अपने घर पर समय बिता रहे हैं. धोनी को जितना अधिक क्रिकेट खेलने का जुनून है, वे फुटबॉल भी खेलना भी अधिक पसंद करते हैं. इसके अलावा, वे एक किसान के तौर पर खेती-बाड़ी भी करते हैं, पशुपालकों की तरह गौपालन और मुर्गीपालन भी करते हैं. इतना ही नहीं, रांची की सड़कों पर बाइक चलाना भी उन्हें काफी पसंद है. अक्सर, उन्हें रांची की सड़कों पर बाइक चलाते हुए देखा जाता रहा है.

क्या IPL 2024 में खेलेंगे धोनी?

धोनी ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया. कैप्टन कूल ने अपनी टीम को पूरी तरह से लीड करते हुए पूरे सीजन में कमाल किया. पूरे सीजन में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. हालांकि फाइनल में वे ज्यादा नहीं चले, पर गुजरात टाइटंस को उनके घरेलू मैदान पर हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नए चैंपियन बने. फाइनल के बाद धोनी ने कहा था कि ये उनकी जिन्दगी का बहुत खबसूरत पल है, वह IPL में कम से कम एक और सीजन अपने फैंस के लिए खेलने की कोशिश करेंगे. इसके बाद धोनी ने अपने चोटिल घुटने की सर्जरी मुंबई में कराई थी. वह फिलहाल अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.

Also Read: ‘मोटर गैरेज है या शोरूम’, MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देख इस दिग्गज के उड़ गए होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें