WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को नौ विकेट से हरा दिया. लगातार तीन मैचों से चले आ रहे मुंबई के जीत के क्रम को तोड़कर दिल्ली ने महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) की तालिका में शुक्रवार को शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. पहले गेंदबाजी करने वाली दिल्ली टीम ने पहले सत्र की विजेता मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया. जोनासेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन अहम विकेट लिये.
शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की शुरूआत ठीक ठाक रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (11) और हीली मैथ्यूज (22) के विकेट जल्दी गिर गए. स्किवेर ब्रंट ने हालांकि अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए कप्तान हरमनप्रीत (18) के साथ तीसरे विकेट के लिये 38 रन जोड़े. हरमनप्रीत को 11वें ओवर में जोनासेन ने पगबाधा आउट किया. स्किवेर ब्रंट ने 14वें ओवर में जोनासेन को रिटर्न कैच थमाया. DC vs MI.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
सजीवन साजना भी दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को मिन्नू मणि की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में आसान कैच देकर लौटी. मुंबई के विकेट लगातार गिरते रहे और जी कमलिनी भी संकटमोचक की भूमिका नहीं निभा सकी. उन्हें 18वें ओवर में जोनासेन ने पवेलियन भेजा. इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर सात विकेट पर 104 रन था. आखिर में मुंबई के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं बचा था जो दो ओवरों में तेजी से रन बना सके लिहाजा जैसे तैसे टीम 120 के पार पहुंची. MI vs DC.
124 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली के लिये कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंद में नाबाद 60 और शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को शानदार शुरूआत दी. दोनों ने सिर्फ 59 गेंद में 85 रन बनाये. शेफाली को तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने डीप मिडविकेट पर एमेलिया केर के हाथों लपकवाया. शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. वहीं लैनिंग ने नौ चौकों की अपनी पारी के साथ फॉर्म में वापसी की. जेमिमा रौड्रिग्स 10 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रही. दिल्ली ने 33 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए जेस जोनासेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. संक्षिप्त स्कोर: मुंबई इंडियंस 123/9 (हेली मैथ्यूज 22, हरमनप्रीत कार 22; जेस जोनासेन 3/25) बनाम दिल्ली कैपिटल्स 124/1 (मेग लैनिंग 60*, शैफाली वर्मा 43; अमनजोत कौर 1-12).

BCCI से सीधी टक्कर लेने को तैयार PCB, IPL के बीच होगा पाकिस्तान सुपर लीग