IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इस लीग की सफलता को देखते हुए IPL के बीच ICC कोई इवेंट नहीं आयोजित करता है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) BCCI से सीधी टक्कर लेने वाला है. दरअसल, PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को IPL के बीच आयोजित करने जा रहा है. इस संबंध में बोर्ड ने शुक्रवार, 28 फरवरी को शेड्यूल जारी कर दिया है. PSL के 10वें सीजन का आगाज IPL के बीच में होगा.
यह भी पढ़ें- मेरे दोस्त पाकिस्तान से ज्यादा…अफागनिस्तान की जीत से गदगद जडेजा, वकार यूनिस को दिया करारा जवाब
PSL का शेड्यूल जारी
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है, जबकि लीग का फाइनल मुकाबला 18 मई के बीच खेला जाएगा. इस बीच IPL के भी मुकाबले खेले जाएंगे, क्योंकि IPL के 18वें सीजन के मुकाबले 22 मार्च से खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 25 मई को आयोजित होगा. ऐसे में PCB ने PSL का शेड्यूल जारी कर सीधे BCCI से टक्कर लेने का प्रयास करने जा रहा है.
18 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच
PCB की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, PSL के 10वें सीजन का पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता रही इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार की चैंपियन रही लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग के 13 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें दो एलिमिनेटर मुकाबले सहित 18 मई को होने वाला फाइनल मुकाबला भी शामिल है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
दोनों लीगों में शामिल खिलाड़ियों को होगी परेशानी
इसके अलावा, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 13 मई को होने वाला क्वालिफायर 1 सहित कुल 11 मैच आयोजित होंगे. जबकि कराची नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में कुल 5-5 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जो खिलाड़ी दोनों लीग का हिस्सा हैं, वे किस लीग को प्राथमिकता पर रखते हैं. अगर वे IPL को दरकिनार कर PSL को चुनते हैं, तो उन्हें सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा, क्योंकि अब IPL के नियम सख्त हो गए हैं.
भारत-पाकिस्तान सीरीज कैसे हो सकती है? सुनील गावस्कर ने सुझाया उपाय, कहा- अगर सीमा पर…