11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कप्तानी में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सस्ते में लौटे पवेलियन, भारत की हालत खराब

Vaibhav Suryavanshi Fails in Captaincy: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का पहला मैच यादगार नहीं रहा. कप्तानी डेब्यू में वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप रहने से टीम इंडिया दबाव में नजर आई.

Vaibhav Suryavanshi Fails in Captaincy: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अंडर 19 क्रिकेट का बड़ा सितारा माना जा रहा है. कम उम्र में शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने सबका ध्यान खींचा है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 (U19 World Cup 2026) से पहले साउथ अफ्रीका दौरा उनके लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका था. इस दौरे में उन्हें पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी भी सौंपी गई. लेकिन साउथ अफ्रीका की जमीन पर कप्तान के रूप में उनका पहला मैच उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. वैभव सस्ते में आउट हो गए और भारतीय टीम की शुरुआत भी कमजोर रही.

पहली बार कप्तानी का मिला मौका

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 (India U19 vs South Africa U19) टीमों के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हुई. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को दी गई. वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान भी बन गए. दरअसल नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उप कप्तान विहान मल्होत्रा चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने वैभव पर भरोसा जताया. कम उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना अपने आप में बड़ी बात थी और सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर टिकी थीं.

बल्ले से नहीं चला जादू

अब तक जहां जहां वैभव ने बल्लेबाजी की है वहां उनके बल्ले की धमक देखने को मिली है. लेकिन साउथ अफ्रीका की पिच पर उनकी शुरुआत फीकी रही. बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में वह सिर्फ 12 गेंद ही खेल सके. इस दौरान उन्होंने 11 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. वह भारतीय पारी के सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. वह टीम इंडिया के दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. इससे पहले ओपनर ऐरन जॉर्ज दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.

टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन

पहले वनडे में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह दबाव में नजर आया. ऐरन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने से टीम मुश्किल में आ गई. इसके बाद विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई जिससे लगा कि टीम वापसी कर सकती है. लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी. 14वें ओवर में अभिज्ञान कुंडू रन आउट हो गए और इसके साथ ही टीम की मुश्किलें फिर बढ़ गईं.

आगे सुधार की उम्मीद

कुंडू के आउट होने के अगले ही ओवर में वेदांत त्रिवेदी भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. हालांकि यह सीरीज अभी लंबी है और वैभव सूर्यवंशी के पास खुद को साबित करने के और मौके होंगे. कप्तानी का दबाव और विदेशी हालात किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए चुनौतीपूर्ण होते हैं. उम्मीद है कि अगले मैचों में वैभव अपने खेल से वापसी करेंगे और टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाएंगे. अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले यह दौरा उनके सीखने और निखरने का अहम मौका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Devdutt Padikkal in VHT: विजय हजारे में पडिक्कल का धमाका, लगातार शतक जड़ टीम इंडिया के लिए दावेदारी की पेश

Vijay Hazare Trophy: बड़ौदा के लिए संकटमोचन बने हार्दिक पंड्या, विदर्भ के खिलाफ जड़ दिया शतक

Vijay Hazare Trophy: गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, पुरानी टीम के खिलाफ की बाउंड्री की बरसात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel