10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vijay Hazare Trophy: गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, पुरानी टीम के खिलाफ की बाउंड्री की बरसात

Prithvi Shaw in VHT: विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के पृथ्वी शॉ ने मुबंई के खिलाफ शानदार 71 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बाउंड्री की बरसात की. इस पारी के दौरा पृथ्वी के बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला. पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार पारी से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खीचा है.

Prithvi Shaw in VHT: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के राउंड 5 के 3 जनवरी वाले मुकाबले में मुबंई के खिलाफ जमकर रनों की बरसात की. महाराष्ट और मुबंई (Maharashtra vs Mumbai) के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शानदार फिफ्टी लगाई है. बता दे कि वह पहले मुंबई की ओर से ही खेलते थे लेकिन पिछले साल उन्होंने टीम को बदला और महाराष्ट्र का दामन थाम लिया था. कप्तान रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

मुंबई के खिलाफ पृथवी की फिफ्टी

महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई. पृथ्वी ने 75 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. पृथ्वी शॉ भारत के लिए अब तक तीनों ही फॉर्मेंट में डेब्यू कर चुके है. लेकिन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में इस तरह का प्रदर्शन कर वह सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. 

लिस्ट ए में पृथ्वी शॉ के आकड़े

बात अगर लिस्ट ए फॉर्मेंट में पृथ्वी शॉ के आकड़ों की करें तो उन्होंने 68 मौचों की 68 पारियों में 125.50 के स्ट्राइक रेट से 3518 रन बनाए हैं. अब तक पृथ्वी के बल्ले से 10 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. वहीं लिस्ट ए में उनका बेस्ट स्कोर 244 रन है.

मुंबई को मिला 367 रन का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने अर्शिन कुलकर्णी के शतक के साथ पृथ्वी शॉ और कप्तान रुतुराज गायकवाड की फिफ्टी के तलते तीन सौ रन का स्कोर पार किया. महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 366 रन बनाए. जिसमें अर्शिन के बल्ले से सबसे ज्यादा 114 रन आए. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने शानदार 71 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड ने 66 रन बनाए तो रामकृष्ण घोष ने नाबाद 64 रन की पारी खेली. इसके साथ ही अब मुंबई को जीत के लिए 367 रन का लक्ष्य हासिल करना है.

ये भी पढ़ें-

VHT में अर्शदीप सिंह का जलवा, सिक्किम के खिलाफ खोला पंजा, पंजाब की धमाकेदार जीत

Watch Video: KKR को बड़ा झटका, BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को हटाने का दिया आदेश, 9.2 करोड़ का नुकसान!

AUS vs ENG: सिडनी में एशेज टेस्ट से पहले कड़ी सुरक्षा, बॉडी बीच गोलीबारी का असर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel