12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs ENG: सिडनी में एशेज टेस्ट से पहले कड़ी सुरक्षा, बॉडी बीच गोलीबारी का असर

AUS vs ENG: सिडनी के बॉडी बीच में हुई गोलीबारी की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम एशेज टेस्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राइफलधारी पुलिस, घुड़सवार दस्ता और दंगा नियंत्रण टीम तैनात रहेगी. इसका मकसद दर्शकों को सुरक्षित माहौल देना है.

सिडनी के बॉडी बीच में हुई हालिया गोलीबारी की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट (Ashes Test) मैच की सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया है. यह मैच रविवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में शुरू होगा. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे. इसी को देखते हुए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. लंबी राइफलों से लैस पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस और दंगा नियंत्रण दस्ते पूरे इलाके में तैनात रहेंगे. आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया में खेल आयोजनों के दौरान इतनी सख्त सुरक्षा देखने को नहीं मिलती, लेकिन हाल की घटना के कारण प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता.

बॉडी बीच की घटना से बढ़ी चिंता

तीन सप्ताह पहले सिडनी के बॉडी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान एक गंभीर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई. कई अन्य लोग घायल भी हुए थे. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इसके बाद से ही बड़े सार्वजनिक आयोजनों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एशेज टेस्ट जैसे बड़े क्रिकेट मुकाबले में हजारों दर्शकों की मौजूदगी रहती है, इसलिए पुलिस किसी भी तरह की चूक नहीं चाहती.

SCG में क्या होंगे सुरक्षा इंतजाम

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. वर्दीधारी पुलिस के साथ साथ घुड़सवार पुलिस भी तैनात रहेगी. सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने वाली टीम और दंगा नियंत्रण दस्ता भी मैदान और उसके आसपास निगरानी रखेगा. इसके अलावा पुलिसकर्मी लंबी राइफलों के साथ गश्त करते नजर आएंगे. स्टेडियम के प्रवेश द्वार, दर्शक दीर्घा, पास के पार्क और रेलवे स्टेशन जैसे इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी.

पुलिस आयुक्त ने क्या कहा

न्यू साउथ वेल्स राज्य के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने साफ कहा है कि इस कड़ी सुरक्षा का मकसद लोगों में डर पैदा करना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित महसूस कराना है. उन्होंने कहा कि हो सकता है लोग खेल मुकाबले के दौरान पुलिस को राइफल के साथ देखने के आदी न हों. लेकिन मौजूदा हालात में यह जरूरी है. पुलिस बल पूरी तरह तैनात रहेगा और अंतर सिर्फ इतना होगा कि हथियार दिखाई देंगे और मौजूदगी ज्यादा मजबूत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हमेशा की तरह असामाजिक और असुरक्षित व्यवहार करने वालों पर नजर रखेगी.

पहले भी अपनाए जा चुके हैं ऐसे उपाय

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेले गए चौथे एशेज टेस्ट के दौरान भी इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली थी. वहां भी विशेष पुलिस अधिकारियों को अर्ध स्वचालित राइफलों से लैस किया गया था. उन्होंने स्टेडियम के भीतर और बाहर, पास के पार्क और रेलवे स्टेशन के आसपास गश्त की थी. उस दौरान सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण रही और मैच बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ. इसी अनुभव के आधार पर सिडनी टेस्ट के लिए भी वही मॉडल अपनाया गया है. पुलिस और प्रशासन को उम्मीद है कि कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शक बेफिक्र होकर क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे. (Security in Sydney After Bondi Beach Shooting).

ये भी पढ़ें-

सभी विकल्प खुले हैं, सिडनी टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ के बयान ने मचाया तहलका

Watch: PBKS के खिलाड़ी ने इस लीग में मचाया धमाल, 9 बॉल में बदला मैच का रुख, जबड़े से निकाली जीत

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel