12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

39 साल की उम्र में डेविड वॉर्नर का तूफान, BBL में जड़ा धमाकेदार शतक, कोहली के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे

David Warner Century in BBL: बिग बैश लीग 2025 26 के मुकाबले में सिडनी थंडर को हार मिली, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ा. वॉर्नर ने विराट कोहली के टी20 शतक रिकॉर्ड की बराबरी की. होबार्ट हरिकेन्स ने यह हाई स्कोरिंग मैच 6 विकेट से जीता.

David Warner Century in BBL: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) का 21वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा. यह मैच 3 जनवरी को सिडनी में सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेन्स (Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes) के बीच खेला गया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा और अंत में होबार्ट हरिकेन्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि मैच भले ही सिडनी थंडर हार गई हो, लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया. वॉर्नर ने इस मैच में ऐसा कारनामा किया, जिससे उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े टी20 रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी ने लूटा दिल

39 साल के डेविड वॉर्नर ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ उन्होंने पारी की शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. वॉर्नर ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 65 गेंदों में 130 रन बना डाले. उनकी इस पारी में 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए वॉर्नर ने दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी. सिडनी थंडर की पारी में वही अकेले बल्लेबाज रहे, जो पूरे समय क्रीज पर टिककर खेले.

विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

इस शानदार शतक के साथ डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. यह उनके करियर का 9वां टी20 शतक रहा. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के राइली रूसो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इन तीनों बल्लेबाजों के नाम अब टी20 फॉर्मेट में 9 9 शतक दर्ज हैं. वॉर्नर अब संयुक्त रूप से टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिनके नाम 11 शतक हैं, जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल 22 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन

मैच में होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नेथन एलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए. डेविड वॉर्नर की सेंचुरी के अलावा सिडनी का कोई भी बल्लेबाज बड़े स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका. मध्यक्रम पूरी तरह दबाव में दिखा. आखिर में डेनियल सैम्स ने तेजी दिखाई और 6 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए, जिससे टीम 200 के पार पहुंच सकी.

होबार्ट हरिकेन्स की आसान जीत

206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत मजबूत रही. टीम ने 17.5 ओवर में ही 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. होबार्ट की ओर से टिम वार्ड ने सबसे ज्यादा 90 रन की शानदार पारी खेली. मिचेल ओवन ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 45 रन बना डाले. निखिल चौधरी ने 29 रन का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. सिडनी थंडर की ओर से डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

ये भी पढ़ें-

AUS vs ENG: बॉन्डी बीच हमले के नायकों का सम्मान, सिडनी टेस्ट से पहले दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, IPL से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान के बयान ने मचाया बवाल

क्या BCCI शमी और गायकवाड़ समेत इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर रहा नाइंसाफी! नहीं मिला वनडे में मौका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel