7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या BCCI शमी और गायकवाड़ समेत इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर रहा नाइंसाफी! नहीं मिला वनडे में मौका

IND vs NZ ODI Series: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी बाहर रह गए. रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और ईशान किशन को न चुनने पर सवाल उठ रहे हैं.

IND vs NZ ODI Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है, लेकिन चयन समिति के कई फैसलों ने फैंस को हैरान किया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी इस बार भी टीम से बाहर रह गए हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के इन फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत पांच खिलाड़ियों को BCCI ने नजरअंदाज किया है.

रुतुराज गायकवाड़ को किया नजरअंदाज

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिलना सबसे ज्यादा चर्चा में है. रुतुराज ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शतक लगाया और लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत हासिल किया. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक जड़ा था. इतने दमदार प्रदर्शन के बाद भी उनका चयन नहीं होना हैरानी की बात है. ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ताओं ने अनुभव को तरजीह दी और फॉर्म को नजरअंदाज कर दिया.

शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी को मौका

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा योगदान दिया था. विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी इकॉनमी काफी शानदार रही और बल्लेबाजों को उन्होंने बांध कर रखा. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है. रेड्डी ने बल्लेबाजी में तो प्रभावित किया है लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. ऐसे में शार्दुल को नजरअंदाज करना चयन समिति का चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है.

मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार बढ़ा

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट में उनके आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असरदार गेंदबाजी की थी. इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है, जिनका हालिया वनडे रिकॉर्ड औसत रहा है. शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज को नजरअंदाज करना भी फैंस को खटक रहा है.

अक्षर पटेल को आराम या रणनीति

अक्षर पटेल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाया और गेंद से भी योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वे टीम के अहम खिलाड़ी रहे थे. इसके बावजूद न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली. चयनकर्ताओं ने वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है जबकि टीम में पहले से रविंद्र जडेजा मौजूद हैं. माना जा रहा है कि अक्षर को आराम दिया गया है और भविष्य की योजनाओं के तहत यह फैसला लिया गया है.

ईशान किशन की फिर अनदेखी

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला चला. इसके बाद उम्मीद थी कि उन्हें केएल राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा. लेकिन चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत पर भरोसा जताया. ईशान को बाहर रखना फैंस के लिए समझ से परे है और यह फैसला आने वाले समय में और बहस का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें-

BCCI ने Mohammed Shami से किया किनारा, गायकवाड़ को करना होगा इंतजार, ईशान किशन का क्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार

IND U19 vs SA U19: वैभव की कप्तानी में मिली पहली जीत, भारत ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel