11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI ने Mohammed Shami से किया किनारा, गायकवाड़ को करना होगा इंतजार, ईशान किशन का क्या

Mohammed Shami: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. कई बड़े नामों को टीम में जगह नहीं मिली है. सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद शमी और रुतुराज गायकवाड़ को बाहर करने की हो रही है. शमी काफी समय से टीम से बाहर हैं, जबकि गायकवाड़ को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी इंतजार करने को कहा गया है.

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर क्यों रखा गया है. बीसीसीआई चयनसमिति से सबसे बड़ा सवाल मोहम्मद शमी को लेकर पूछा जा रहा है कि आखिरी इस अनुभवी तेज गेंदबाज की गलती क्या है. टीम से बाहर रहते हुए शमी ने पूरी ईमानदारी से घरेलू क्रिकेट में समय दिया और अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने यह साबित किया वह अब भी एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, फिर भी चयनसमिति ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया.

गायकवाड़, जुरेल और तिलक बाहर हो गए

रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी को ध्यान में रखते हुए टीम से बाहर रहना पड़ा है. रुतुराज गायकवाड़ को विशेष रूप से बुरा लग रहा होगा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों मैच खेले और इस दौरान अपना पहला वनडे शतक भी बनाया, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है और यशस्वी जायसवाल को बैकअप के तौर पर प्राथमिकता दी गई है. तिलक बेंच पर बैठे रहे और गायकवाड़ के बैकअप के तौर पर थे. इसलिए, उन्हें टीम से बाहर करना स्वाभाविक है. इसी तरह, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर थे. मोहम्मद सिराज, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चुना गया था, अपनी जगह पर टीम में वापस आए हैं.

चयनकर्ता अभी भी शमी को नजरअंदाज कर रहे हैं

मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर हैं. खबरों के मुताबिक, चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित कर चुके इस अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम में वापस लाने के इच्छुक थे. शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) 2025-26 में 16 विकेट लिए हैं, जो बंगाल के लिए सबसे ज्यादा और कुल मिलाकर आठवें नंबर पर हैं, लेकिन कुछ चयनकर्ताओं को नहीं लगता कि वह सिराज, हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों से बेहतर हैं. शमी के नहीं चुने जाने से बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला बेहद नाराज है और उन्होंने चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इसे शमी के साथ अन्याय बताया है.

पडिक्कल और ईशान किशन की किस्मत खराब

ईशान किशन के पंत की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल के स्थान पर टीम में शामिल होने की अफवाहें थीं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी. जिसके बाद बीसीसीआई से उन्हें वनडे टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी. किशन ने वीएचटी में कर्नाटक के खिलाफ शतक बनाया था, लेकिन तीन मैचों में उन्हें आराम दिया गया था. हालांकि किशन का उतना बुरा नहीं लगना चाहिए, क्योंकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का भी हिस्सा होंगे.

पडिक्कल की बात करें तो उन्होंने मौजूदा वीएचटी में 5 मैचों में 4 शतक बनाए हैं. उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है. फिलहाल, 38 लिस्ट ए मैचों में 13 शतकों के साथ उनका औसत 83.38 है, लेकिन पडिक्कल के लिए दुर्भाग्य से, टीम में कोई जगह नहीं है. अगर गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी पिछली वनडे सीरीज में शतक बनाया था, को जगह नहीं मिल पा रही है, तो उन्हें कैसे मिलेगी?

क्या अक्षर पटेल को आराम दिया गया है?

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के पहले आराम दिया गया है. हालांकि, सबसे दिलचस्प मामला अक्षर पटेल का है. अजीत अगरकर के मुताबिक, उन्होंने रवींद्र जडेजा से पहले अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया था और इसी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसा माना जा सकता है कि शायद बीसीसीआई उन्हें पांड्या और बुमराह की तरह आराम दे रहा है. हो सकता है कि वे जडेजा को आजमाना चाहते हों और देखना चाहते हों कि वे कहां खड़े हैं या फिर शायद वे अक्षर पटेल को टी20 विश्व कप के लिए तरोताजा रखने के लिए आराम दे रहे हों. यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान वे चोटिल हो गए थे.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
(नोट: *श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई सीओई से फिटनेस मंजूरी पर निर्भर है)

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार

IPL 2026: कौन होगा बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट, इन 5 गेंदबाजों पर KKR की नजर

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा फिर सस्पेंड, BCCI को भारत सरकार के फैसले का इंतजार

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel