7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: कौन होगा बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट, इन 5 गेंदबाजों पर KKR की नजर

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा दांव खेलते हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ से भी अधिक राशि में अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास की वजह से बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया है कि वह मुस्तफिजुर को रिलीज कर दे. अब सीजन शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले फिल्म स्टार शाहरूख खान की ऑनरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुश्किल में फंस गई है. दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन टीम को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, जबकि उन्होंने आईपीएल 2026 की नीलामी में इस तेज गेंदबाज को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच, मुस्तफिजुर के इस पैसे वाली लीग में भाग लेने पर भारतीय जनता में आक्रोश फैल गया. इसी की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को केकेआर को रिलीज करने का निर्देश दिया है. कोलकाता ने यह मांग मान ली है. Who will replace Bangladeshi Mustafizur Rahman

मुस्तफिजुर जैसा गेंदबाज मिलना मुश्किल

दरअसल, वे पहले से ही उनके विकल्प की तलाश कर रहे हैं, लेकिन मुस्तफिजुर जैसे गुणवत्ता वाले गेंदबाज को ढूंढना आसान नहीं होगा. नीलामी खत्म हो चुकी है. सभी बेहतरीन तेज गेंदबाजों को अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खरीद लिया है. मुस्तफिजुर खेल के हर स्तर पर गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा है और उनके पास सर्वश्रेष्ठ कटर गेंद है. पूरी संभावना है कि केकेआर को उनके जैसा कोई विकल्प नहीं मिलेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है. केकेआर के लिए मुस्तफिजुर रहमान के 5 संभावित विकल्प मौजूद हैं.

ये पांच गेंदबाज हैं विकल्प

गेंदबाज का नामगेंदबाजी का प्रकारदेश2025 में विकेटऔसतइकॉनमी
जेसन बेहरेंडोर्फबाएं हाथ के तेजऑस्ट्रेलिया2423.048.46
रिचर्ड ग्लीसनदाएं हाथ के तेजइंग्लैंड3921.028.57
रिले मेरेडिथदाएं हाथ के तेजऑस्ट्रेलिया6018.488.49
फजलहक फारूक़ीबाएं हाथ के तेजअफग़ानिस्तान5126.438.61
विल ओ’रूर्केदाएं हाथ के तेजन्यूजीलैंड1539.8010.17

अगर केकेआर को पावरप्ले में तेज गेंदबाजों की तलाश है, तो जेसन बेहरेंडोर्फ और फजलहक फारूकी उनके लिए दो विकल्प हैं. मुस्तफिजुर की तरह, ये दोनों भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. दोनों को आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है. हालांकि, पावरप्ले के बाद इनकी क्षमता सीमित हो सकती है. अगर केकेआर को मध्य और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज चाहिए, तो रिचर्ड ग्लीसन और रिले मेरेडिथ दो बेहतरीन विकल्प हैं. दाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज भले ही रन लुटाते हों, लेकिन विकेट लेने में माहिर साबित हुए हैं. उनके पास आईपीएल का अनुभव भी है.

ऑलराउंडर की तलाश में है केकेआर

हालांकि, अगर वे एक ऐसे गेंदबाज की तलाश में हैं जो हरफनमौला हो, तो विल ओ’रूर्के उनके लिए सही विकल्प हो सकते हैं. न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के पास गति और अपार क्षमता है. उन्होंने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन चोट की चिंताएं अभी भी उनके साथ बनी हुई हैं. ओ’रूर्के ने टी20 गेंदबाज के रूप में खुद को साबित नहीं किया है, और केकेआर के लिए उन पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है. फिर भी, केवल क्षमता के आधार पर, वे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. केकेआर जोशुआ लिटिल, स्पेंसर जॉनसन, गेराल्ड कोट्जी, झाई रिचर्डसन या नवीन उल हक में से किसी एक को भी खरीद सकती है. ये सभी आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन पिछले 12 महीनों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इनमें से तीन खिलाड़ी चोट से भी जूझ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Devdutt Padikkal in VHT: विजय हजारे में पडिक्कल का धमाका, लगातार शतक जड़ टीम इंडिया के लिए दावेदारी की पेश

Vijay Hazare Trophy: बड़ौदा के लिए संकटमोचन बने हार्दिक पंड्या, विदर्भ के खिलाफ जड़ दिया शतक

Vijay Hazare Trophy: गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, पुरानी टीम के खिलाफ की बाउंड्री की बरसात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel