India tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव की वजह से इस साल सितंबर में बांग्लादेश के निर्धारित सफेद गेंद क्रिकेट दौरे को स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर से अपने नये बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा, जिस पर तीन बार की चैंपियन टीम सहमत हो गई है. इस स्थिति ने द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर अनिश्चितता का माहौल बना दिया है. जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि ये संबंध भारत-पाकिस्तान संबंधों जैसी स्थिति की ओर बढ़ सकते हैं, जहां दोनों पड़ोसी देश अब द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते और केवल तटस्थ स्थानों पर बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं.
बांग्लादेश ने जारी किया था 2026 का क्रिकेट कैलेंडर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को अपना इंटरनेशनल कैलेंडर जारी किया, जिसमें अगस्त-सितंबर 2026 में भारत का बांग्लादेश दौरा शामिल है. इस कार्यक्रम में भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 आई मैच निर्धारित हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, इस समय यह दौरा अत्यधिक अनिश्चित लगता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी देश का दौरा करने के लिए बोर्ड को भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है और बांग्लादेश का दौरा फिलहाल अनिश्चित लग रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश टी20 विश्व कप के दौरान भारत में अपने निर्धारित मैच खेलेगा, इसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
मुस्तफिजुर रहमान को BCCI ने किया IPL से बाहर
इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड ने केकेआर को मुस्तफिजुर को रिहा करने के लिए कहा है, जिसे उन्होंने हाल ही में नीलामी में साइन किया था, क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. सैकिया ने एएनआई को बताया, ‘हाल ही में चारों ओर हो रहे घटनाक्रमों के मद्देनजर, बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जरूरत पड़ने पर वे प्रतिस्थापन खिलाड़ी की मांग कर सकते हैं और अनुरोध करने पर, बीसीसीआई प्रतिस्थापन खिलाड़ी की अनुमति देगा.’
KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज
केकेआर ने पिछले महीने हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 30 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में साइन किया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी बोली लगी थी और उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. इस बीच, तीन बार की चैंपियन टीम ने भी एक बयान जारी कर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज के टीम से बाहर होने की पुष्टि की. केकेआर ने पुष्टि की है कि आईपीएल के नियामक बीसीसीआई/आईपीएल ने आगामी सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से मुक्त करने का निर्देश दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर उचित प्रक्रिया और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. बीसीसीआई आईपीएल नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी उपलब्ध कराएगा और इस संबंध में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें…
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार
IPL 2026: कौन होगा बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट, इन 5 गेंदबाजों पर KKR की नजर

