17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, पत्रकार के सवाल पर क्यों भड़क गए कपिल देव

नयी दिल्ली : प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट लीजेंड कपिल देव इतने भड़क गए कि उन्होंने एक पत्रकार को खरी-खोटर सुना दी. ‘जी हां’ खबर सच है. कपिल देव प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि आप हिंदुस्तानी है तो ऐसा सवाल पूछना ही […]

नयी दिल्ली : प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट लीजेंड कपिल देव इतने भड़क गए कि उन्होंने एक पत्रकार को खरी-खोटर सुना दी. ‘जी हां’ खबर सच है. कपिल देव प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि आप हिंदुस्तानी है तो ऐसा सवाल पूछना ही नहीं चाहिए था…

यह वाक्या तब देखने को मिला जब कबड्डी वर्ल्ड कप का प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रहा था. आपको बता दें कि 7 अक्टूबर से अहमदाबाद में कबड्डी का वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने एक पत्रकार ने सवाल पूछ लिया कि पाकिस्तान को इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए क्यों नहीं बुलाया गया? इसपर कपिल देव को गुस्सा आ गया और उन्‍होंने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि अगर आप हिंदुस्तानी है तो ऐसा सवाल पूछना ही नहीं चाहिए.

इसके अलावा उरी हमले पर पूछे गए सवाल पर कपिल देव ने कहा कि कुछ चीजें सरकार पर छोड़ देनी चाहिए, हम खिलाड़ी हैं खेलना जानते हैं. जो देश चाहेगा वह करेंगे. देश चाहेगा कि जाओ कूएं में कूद जाओ, तो हम कूद जाएंगे….

गौरतलब है कि भारत ने सात अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. मेजबान भारत के अलावा ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया की टीमइस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें