11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 साल के वसीम जाफर ने ठोका 53वां शतक, नजर 18 हजार रन पर

नागपुर : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उम्र को मात देकर 40 साल की उम्र में नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली. बड़ी बात है कि इस पूर्व सलामी बल्‍लेबाज का बेटा अरमान जाफर आज अंडर-19 टीम और आईपीएल में खेल रहे हैं. जाफर की शतकीय पारी के बदौलत रणजी […]

नागपुर : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उम्र को मात देकर 40 साल की उम्र में नाबाद 113 रन की शतकीय पारी खेली. बड़ी बात है कि इस पूर्व सलामी बल्‍लेबाज का बेटा अरमान जाफर आज अंडर-19 टीम और आईपीएल में खेल रहे हैं.

जाफर की शतकीय पारी के बदौलत रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ आज यहां ईरानी ट्रॉफी पांच दिवसीय मैच के पहले दिन स्टंप तक दो विकेट पर 289 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

जाफर की पारी के अलावा दिन का आकर्षण भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (66 रन पर एक विकेट) की गेंदबाजी भी रही जिन्होंने लेग ब्रेक डाली हालांकि 25 ओवर की गेंदबाजी में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली और सिर्फ एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

उन्होंने विदर्भ के कप्तान फैज फजल (89) का विकेट लिया. घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकार्ड रखने वाले जाफर ने प्रथम श्रेणी के अपने 242 वें मैच में 53 वां शतक लगाया. जाफर ने 166 गेंद की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. अपना 12 वां ईरानी कप( ज्यादातर मुंबई के लिए) खेल रहे जाफर के नाम 1000 से ज्यादा रन है.

ईरानी कप यह लगातार छठी बार जब जाफर ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ को फजल और संजय रामास्वामी ने शानदार शुरूआत दिलायी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी को जयंत यादव (73 रन पर एक विकेट) ने तोड़ा. उन्होंने 53 रन बनाने वाले संजय को आउट किया.

इसके बाद फजल और जाफर ने 117 रन की साझेदारी की जिसमें जाफर ज्यादा आक्रामक दिखे. फजल के आउट होने के बाद जाफर ने गणेश सतीश ( नाबाद29) के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 72 रन जोड़ लिये है. पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही. अश्विन और यादव के अलाव नवदीप सैनी, सिद्धार्त कौल और शाहबाज नदीम कुछ कमाल नहीं कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें