25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भावुक हुए मोहम्‍मद शमी, ट्विटर पर शेयर किया बेटी की तसवीर- लिखा …miss u bebo

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनके पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हसीन जहां अपने पति पर लगातार नये-नये आरोप लगा रही हैं. वहीं दूसरी ओर मोहम्‍मद शमी अपने परिवार और क्रिकेट कैरियर को बचाने में लगे हैं. ‘हसीन’ आरोपों के बीच […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनके पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हसीन जहां अपने पति पर लगातार नये-नये आरोप लगा रही हैं. वहीं दूसरी ओर मोहम्‍मद शमी अपने परिवार और क्रिकेट कैरियर को बचाने में लगे हैं.

‘हसीन’ आरोपों के बीच मोहम्‍मद शमी ने एक भावुक ट्वीट किया है. शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट से बेटी की तसवीर शेयर की. तसवीर में शमी की बेटी चॉकलेट के बीच बैठी है, जो काफी सुंदर नजर आ रही है. शमी ने बेटी की तसवीर के साथ लिखा – चॉकलेट प्रेमी, तुम्‍हारी याद आती है बेबो.

इसे भी पढ़ें…

शमी के खिलाफ शिकायत दर्ज, पत्नी ने कहा – अब साथ रहने का सवाल ही नहीं

गौरतलब हो कि हसीन जहां ने मोहम्‍मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगायी है. पश्चिम बंगाल के लालबाजार थाने में हसीन ने शमी के खिलाफ मारपीट, घरेलू हिंसा, शमी के भाई पर रेप की कोशिश का केस, दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध और मैच फिक्सिंग सहित कई तरह के शिकायत दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें…

हसीन का नया आरोप- दक्षिण अफ्रीकी महिला के साथ भी बताये शमी के संबंध

शहीन ने शमी और उनके बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्‍लीप भी पुलिस को सौंपी है. इधर पत्नी के गंभीर आरोपों के बावजूद शमी लगातार अपने परिवार को बचाने में लगे हैं. मीडिया के सामने शमी ने कई बार कहा है कि उनकी पत्नी हसीन जहां जो आरोप लगा रही हैं उसके पीछे उनका हाथ नहीं है बल्कि इसके पीछे किसी और का हाथ है. उन्‍होंने पत्नी से सुलह की बात भी मीडिया के सामने की है.

इसे भी पढ़ें…

जानें, IPL चीयरलीडर से भारतीय क्रिकेटर की ‘वाइफ’ बनने तक का ‘हसीन’ सफर

शमी ने हसीन जहां को अपनी ताकत बताया और उसे फिर से पा लेने की बात कही. शमी ने एक न्‍यूज चैनल के साथ बातचीत में हसीन जहां से अपील की थी कि वो बेटी के कारण फिर से उनके साथ आ जाएं और सब कुछ भूल कर नये सिरे से जिंदगी की शुरुआत करें. लेकिन इसके बावजूद हसीन जहां के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं. हसीन लगातार मीडिया में शमी के खिलाफ आग उगल रही है.

इसे भी पढ़ें…

मोहम्मद शमी के अॅाफिसियल टूर के बारे में बीसीसीआई से पुलिस ने पूछा-कहां-कहां गये थे?

हसीन का नया आरोप: मोबाइल मेरे हाथ नहीं लगता, तो शमी मुझे तलाक दे चुका होता

एक ‘हसीन’ दास्‍तां : मोहम्‍मद शमी हैं हसीन जहां के दूसरे पति, पहले शौहर से हैं दो बेटियां, चलाता है किराना दुकान

शमी की हसीन ‘हेट स्‍टोरी’, पत्नी का आरोप, भाई के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे शमी, ऑडियो रिकॉर्डिंग आया सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें