Surya Grahan September 2025 Live Streaming: आने वाले रविवार, 21 सितंबर को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसी दिन पितृ पक्ष का समापन और सर्वपितृ अमावस्या पड़ रही है. यह ग्रहण आश्विन मास की अमावस्या तिथि, कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में घटित होगा.
सूर्य ग्रहण क्यों होता है?
खगोलविदों के अनुसार, सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है. इस दौरान सूर्य की रोशनी आंशिक या पूर्ण रूप से ढक जाती है और उसकी छाया पृथ्वी पर पड़ती है. यही कारण है कि हमें ग्रहण कभी पूर्ण, कभी आंशिक और कभी वलयाकार रूप में दिखाई देता है.
भारत में सूर्य ग्रहण की दृश्यता
भारत से यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. लेकिन विश्व के कुछ हिस्सों—खासकर न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका के क्षेत्रों—में लोग इसे साफ देख पाएंगे. समय अंतर के कारण वहां ग्रहण सोमवार, 22 सितंबर की शुरुआती घंटों तक जारी रह सकता है.
मोबाइल और टैबलेट पर LIVE देखें सूर्य ग्रहण
हालांकि भारत में यह दृश्य प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आएगा, लेकिन इच्छुक लोग इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. कई स्पेस एजेंसियां और ऑब्ज़र्वेटरी इस घटना का सीधा प्रसारण करेंगी. लोकप्रिय वेबसाइट Time and Date अपने YouTube चैनल पर इस आंशिक सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीम उपलब्ध कराएगी, जिसे मोबाइल या टैबलेट पर आसानी से देखा जा सकेगा.
रविवार को लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानें क्या भारत में दिखेगा
सूर्य ग्रहण से जुड़ी मुख्य बातें
- तारीख: रविवार, 21 सितंबर 2025
- प्रकार: आंशिक सूर्य ग्रहण
- भारत में दृश्यता: नहीं
- मुख्य दृश्यता क्षेत्र: दक्षिणी गोलार्ध, खासकर ओशिनिया और अंटार्कटिका
- खगोलीय संयोग: सर्वपितृ अमावस्या और ग्रहण का एक साथ पड़ना

