Monday Remedies: सोमवार को इन उपायों से प्रसन्न होते हैं महादेव, जानें घर के सुख-समृद्धि के लिए क्या करें दान

सोमवार को इन उपाय से प्रसन्न होते हैं महादेव
Monday Remedies: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन श्रद्धा और सच्चे मन से किए गए दान से जीवन के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं. साथ ही व्यक्ति को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं सोमवार को कौन-सी चीजें दान करना शुभ माना जाता है और इसका क्या महत्व है.
Monday Remedies: मान्यताओं के अनुसार सोमवार को दान करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति इस दिन शिव भक्तों या जरूरतमंदों की सहायता करता है, उस पर भोलेनाथ अपनी कृपा बरसाते हैं. इस दिन दान से न सिर्फ धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि मन को भी शांति मिलती है.
सोमवार के उपाय और उसके लाभ
दूध का दान: चंद्र दोष दूर होता है, मन शांत रहता है और मानसिक तनाव कम होता है.
चावल (सफेद चावल) का दान: धन वृद्धि होती है और घर में अन्न-समृद्धि बनी रहती है.
सफेद वस्त्र का दान: मन की अशांति दूर होती है और जीवन में स्थिरता आती है.
चीनी या मिश्री का दान: वाणी मधुर होती है, पारिवारिक संबंध बेहतर होते हैं, घर में सुख-समृद्धि आती है.
दही का दान: शरीर में ऊर्जा बनी रहती है, सेहत में सुधार होता है.
चांदी का दान: आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और सौभाग्य बढ़ता है.
गरीबों को भोजन या जल दान: पुण्य की प्राप्ति होती है और पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
धार्मिक मान्यता
पुराणों में उल्लेख है कि सोमवार के दिन किया गया दान सीधे भगवान शिव तक पहुंचता है. मान्यता है कि इससे व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर में सौभाग्य और सुख का वास होता है.
कैसे करें दान
सुबह स्नान करके शिवलिंग पर जल, दूध और बिल्वपत्र अर्पित करें. इसके बाद “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें. फिर अपनी क्षमता अनुसार कोई भी एक या अधिक शुभ वस्तुएं दान करें. दान करते समय मन में अहंकार न रखें, क्योंकि सच्चा दान वही होता है जो बिना दिखावे के किया जाए.
क्या सोमवार को धन का दान करना शुभ है?
यदि श्रद्धा से किया जाए तो सोमवार को धन दान भी बहुत शुभ होता है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में लक्ष्मी कृपा बनी रहती है.
क्या सोमवार को काले या लाल रंग की चीजों का दान करना चाहिए?
नहीं, सोमवार को केवल सफेद रंग की चीज़ें जैसे दूध, चावल, कपड़े, या दही दान करना शुभ होता है. काला या लाल रंग इस दिन वर्जित माना गया है.
क्या सोमवार को व्रत के साथ दान करना जरूरी है?
जरूरी नहीं, लेकिन अगर आप व्रत कर रहे हैं तो दान का फल और भी अधिक शुभ माना जाता है. यह शिव भक्ति का संपूर्ण रूप है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




