ePaper

Happy Kharna Chhath Puja Wishes 2025: छठी मैया के आशीर्वाद के साथ अपनों को दें प्यार भरी बधाई

26 Oct, 2025 8:03 am
विज्ञापन
Kharna Puja Wishes

Happy Kharna Chhath Puja

Happy Kharna Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दूसरे दिन मनाया जाने वाला खरना व्रत तप, भक्ति और पवित्रता का अद्भुत मिश्रण है. इस पावन अवसर पर व्रती खीर-रोटी बनाकर सूर्य देव और छठी मैया को भोग लगाते हैं. ऐसे शुभ मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर इस आस्था के त्योहार की खुशियां बांट सकते हैं.

विज्ञापन

Happy Kharna Chhath Puja 2025: शाम के समय घाटों और घरों में शुद्धता के साथ पूजा की जाती है. हर तरफ आध्यात्मिकता और भक्ति का ऐसा माहौल बनता है जो मन को शांति देता है. व्रती सूर्यास्त के बाद छठी मैया से अपनी संतानों व परिवार की दीर्घायु, सफलता और खुशहाली की कामना करते हैं. इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजकर त्योहार की खुशी साझा करते हैं.

Kharna Chhath Puja Wishes 2025

Happy Kharna Chhath Puja 2025: श्रद्धा का दीप जले

खरना का ये पावन दिन आए,

भक्ति की ज्योति हर घर जलाए,

छठी मइया दें आशीर्वाद अपार,

हर मन की इच्छा हो पूरी इस बार।

Happy Kharna Chhath Puja 2025

Happy Kharna Chhath Puja 2025: तप और विश्वास का पर्व

संयम का ये पावन सफर,

विश्वास से होता है हर कदर,

सूर्य देव की कृपा से जीवन खिले,

खरना पर सुख-शांति के दीप मिले।

खरना छठ पूजा की शुभकामनाएं 2025

Happy Kharna Chhath Puja 2025: खुशियों का अर्घ्य चढ़ाएं

खीर-रोटी की पावन थाली,

मन में उमंग और खुशहाली,

खरना पर छठी मैया को अर्घ्य चढ़ाएं,

हर सपने को सच होते पाएं।

Happy Kharna 2025

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दूसरे दिन मिट्टी के चूल्हे पर ही क्यों बनता है प्रसाद? जानिए कारण

Happy Kharna Chhath Puja 2025: परिवार के सुख की कामना

सूर्य देव की रौशनी में नहाए संसार,

खरना का पर्व करे सबका उद्धार,

परिवार में प्रेम और खुशियां बरसें,

छठी मैया हर दुख-दर्द हरें।

खरना छठ पूजा मंगलमय हो 2025

Happy Kharna Chhath Puja 2025: संकल्प का पवित्र दिन

हौसले की राह पर चलना है,

भक्ति में हमेशा डटे रहना है,

खरना पर सबको आशीष मिले,

सफलता का दीपक हर सू जले।

Happy Kharna Chhath Puja 2025

Happy Kharna Chhath Puja 2025: स्वास्थ्य और समृद्धि की दुआ

सूर्य देव से यही अरमान,

स्वस्थ रहे हमारा परिवार-जहान,

खरना का पुण्य सभी को मिले,

जीवन में हमेशा खुशियां खिलें।

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Kharna 2025: छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना आज, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें