वृष-आज विलम्ब होने पर किसी की आलोचना सुननी पड़ेगी. परन्तु सामाजिक सम्मान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहेगा. नौकरी पेशा जातको को विरोधों के बावजूद भी पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. धन लाभ के लिए परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा.संध्या के बाद का समय आनंद से व्यतीत होगा.आप आर्थिक जिम्मेदारियों के प्रति आज ध्यान देंगे तथा उसका आयोजन भी कर सकेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं हैं. मन में उत्साह तथा विचारों की स्थिरता के कारण सभी कार्य आप अच्छी तरह से कर सकेंगे.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— हरा