मेष-आज के दिन आपके आस पास का वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा. मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे संतोषी प्रवृति अनैतिक कार्यो से बचायेगी. स्वयं के कार्यो को छोड़ अन्य के काम करने में अनावश्यक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी जिससे व्यवसाय के साथ ही घरेलू कार्य भी प्रभावित होंगे.वाणी पर संयम बरतिएगा, नहीं तो किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है. समयानुसार भोजन भी मिलने की संभावना कम है. खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे. आर्थिक विषयों में सावधानी बरतिएगा.
शुभ अंक— 8
शुभ रंग— क्रीम