मकर-कार्य क्षेत्र पर आज स्थिति आपकी पकड़ में रहेगी मनचाहा लाभ मिलने से उत्साह वृद्धि होगी. परोपकार की भावना भी बनी रहेगी मांगने वालों को मना नही कर सकेंगे इससे आपको आर्थिक परेशानी भी हो सकती है परन्तु कुछ समय के लिए ही. पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. मानसिक रूप से भी आपको चिंता सताएगी. व्यावसायिक क्षेत्र में भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. उच्चाधिकारियों को आपके कार्य से संतोष नहीं होगा. मन में दुविधा रहने के कारण निर्णय लेने में बाधा आएगी.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— भूरा