कर्क-आज लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजर अंदाज करना पड़ेगा. आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा. खर्च लायक आय आसानी से हो जाएगी. खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगें. जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में विघ्न उपस्थित होगा. गले अथवा छाती संबंधी व्याधि से परेशानी होगी. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव आज पडे़गा. उच्च अधिकारियों पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे. आप आज अपना कार्य दृढ मनोबल और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संपन्न करेंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— लाल