कन्या-कार्य व्यवसाय किसी कारण से ठप्प हो सकता है. यात्रा में विशेष सावधानी बरतें वाहन अथवा उपकरण से दुर्घटना का भय है. किसी से लेन-देन लो लेकर कहासुनी हो सकती है व्यवहारिकता अपनाए. धन लाभ संध्या के आस-पास मेहनत करने पर ही होगा. गृहस्थ में आपसी मतभेद रहने से उदासीनता रहेगी. मन चिंता से व्यग्र रहेगा. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा, जिससे कार्य में मंदता रहेगी. नौकरी या व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मचारी और उच्चाधिकारियों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— सफेद