तुला-आज का दिन आपके लिये सम्मानजनक रहेगा. शारीरिक रूप से कुछ कमी रहेगी लेकिन मानसिक रूप से भले बुरे का ध्यान रख कर ही प्रत्येक कार्य को करेंगे. काम-धंधा ज्यादा उम्मीद नही रहेगी लेकिन नए लोगो से पहचान भविष्य के लिये अवश्य लाभ के मार्ग खोलेगी.दोपहर के समय शिथिलता बनेगी परन्तु व्यस्तता के कारण महसूस नही होगी. किसी के साथ वाद-विवाद या झगडा़ न करने की गुरुदेव सलाह देते है. क्रोध न करिएगा. वाणी और वर्तनी पर संयम बरतना आपही के हित में रहेगा. शत्रुओं से भी सावधान रहिएगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा. आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— काला