कुंभ-आज आपका व्यवहार एक समान नही रहेगा. पल पल में बदलती मनोदशा खुद के साथ अन्य लोगो को भी परेशानी में डालेगी. किसी भी कार्य मे एक बार मे निर्णय नही ले सकेंगे. धर्म कर्म अथवा टोन टोटके में रुचि लेंगे. दिन के आरंभिक भाग में घरेलू कार्यो की व्यस्तता रहेगी मध्यान बाद का समय व्यावसायिक गतिविधियों के कारण व्यस्त रहेगा. अधिक भावुकता के कारण मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा. सामाजिक रूप से सम्मान का भंग न हो इसका ध्यान रखिएगा. माता से लाभ होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—नारंगी