मिथुन-आज आपका व्यक्तित्त्व निखरा रहेगा. अपनी वाणी एवं व्यवहार से प्रभावित कर किसी से भी आसानी से काम निकाल लेंगे. कार्य क्षेत्र पर किसी से किये वादे पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे थोड़ी गरमा गरमी भी होगी फिर भी स्वयं ही शांति से इसका समाधान निकाल लेंगे.आंखों की पीड़ा हो सकती है. परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है. आज आय कम और खर्च अधिक होगा. ईश्वर का ध्यान और आध्यात्मिकता से मन शांत होगा.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— हरा