वृष-आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आपको अचानक धन लाभ होगा. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. किसी नए काम को शुरूआत करने के बारे में विचार करेंगे. लव पार्टनर आपका सम्मान करेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता का रस घुलेगा. आपके मन में सकारात्मकता रहेगी. इससे आपको फायदा होगा. आपको पुराने कामकाज में बेहतर नतीजे मिलेंगे. गायत्री मंत्र का जप करें, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा.
वृष राशिफल धन-संपत्ति (Money) वृष राशि वाले आज धर्म-कर्म के कामों से लाभ होगा.
वृष राशि सेहत ( Health) वृष राशि के जातक सेहत सामान्य रहेगा और मां का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि के लोगों आज जातक के काम की प्रशंसा और प्रमोशन संभव है.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि के जातक को अपने प्रेम और साथी पर गर्व होगा.
वृष राशि परिवार (Family) वृष राशि के जातक परिवार के इंटीरियर और भौतिक सुखों की तरफ ध्यान देंगे.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि का पूर्वाभास ( Forecast) वृष राशि वाले विदेशों से जातक को लाभ मिलने की संभावना है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन