मीन- आज आपको सकारात्मक सोच रखनी होगी, आपके सारे कठिन काम आसानी से पूरे होंगे. यदि आप अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं, तो इस समय का सदुपयोग अच्छी विस्तार योजनाएं बना कर करें. अपना मन शांत रखें. आपको नए अनुभव हो सकते हैं. कामकाज में आनंद आएगा. भावनात्मक संतुलन भी बना रहेगा. प्राइवेट नौकरी वालों के प्रमोशन के योग है. प्रेमियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. मित्रों के साथ साथ घूमने जाने के योग हो सकते हैं.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि के जातक व्यवसायिक मामलों में ओवर कॉन्फिंडेंस अच्छा नहीं रहेगा.
मीन राशि सेहत ( Health) मीन राशि वाले सेहत सेहत सामान्य , लेकिन खान-पान से असंतुलन बिगड़ेगा.
मीन राशि करियर ( Career) मीन राशि के जातक पढ़ाई जॉब को छोड़ मौज-मस्ती में समय बिताएंगे.
मीन राशि प्यार ( Love) मीन राशि के शाम तक जातक को कोई प्यार का हाथ बढ़ा सकता है
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले धार्मिक कामों में रुचि के साथ घर में हंसी-मजाक का माहौल बनेगा.
मीन राशि का उपाय ( Remedy)मीन राशि के जातक शिव भगवान की पूजा करें.
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि वाले हेल्थ से प्रसन्नता रहेगी.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन