कर्क-अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है. ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है.
कर्क राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.
कर्क राशि सेहत ( Health) कर्क राशि के जातक भागदौड़ बनी रहेगी.
कर्क राशि करियर ( Career) कर्क राशि के आज जातक को वरिष्ठ अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि आज का लव राशिफल (Love) कर्क राशि के जातक विवाहितों के लिए दिन अच्छा है.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि के जातक पारिवारिक जीवन में सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशिवाले आज गायत्री मंत्र पढ़ें. लाल रंग शुभ है.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast) कर्क राशि वाले जातक किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन