सिंह-आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. ऑफिस में अपने काम की प्रशंसा के लिये आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यापारी वर्ग को धन लाभ के मौके मिल सकते हैं. शाम को दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपका कोई काम अटक सकता है. जिम्मेदारियों के बोझ से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है. मंदिर में इत्र चढ़ाएं, आपका मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि के जातक परिवार के सहयोग से व्यापार करेंगे,उसमें लाभ मिलेगा.
सिंह राशि सेहत ( Health) सिंह राशि वाले सेहत जातक की सेहत में सुधार और मानसिक रूप से भी अच्छा महसूस करेंगे.
सिंह राशि करियर ( Career ) सिंह राशि के आज करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. हो सकता है नौकरी भी चेंज करें.
सिंह राशि प्यार ( Love) सिंह राशि वाले जातक के प्रेम प्रसंग में अच्छा दिन गुजरेगा.
सिंह राशि परिवार ( Family)आज सिंह राशि के जातक घर में शांंति और जीवनसाथी और बच्चों के साथ मस्ती करेंगे.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि वाले भगवान शिव की उपासना करें.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast) सिंह राशि के जातक संतान सुख मिलेगा.
शुभ अंक— 7
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन