मिथुन- रूटीन लाइफ में कुछ बदलाव हो सकता है. कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है और इस समय के लिए नए निवेश को टालना बेहतर होगा. आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे. आज व्यवसाय में प्रगति होने की तरफ अग्रसर होंगे. नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें. नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी. उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि के जातक बिजनेस शुरू करने की योजना फलीभूत होगी.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि के जातक बच्चों की सेहत खराब हो सकती है.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले नौकरी में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि के युवा जातकों के लिए रोमांस से भरपूर दिन है.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि के जातक के परिवार में धार्मिक आयोजन संभव है.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि वाले आज शिवलिंग पर दही और शहद चढ़ाएं.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast) मिथुन राशि के जातक के स्वाभव में जिद्दीपन रिश्ते की डोर कमजोर कर सकता है.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन