कन्या-आज नौकरी में तरक्की के पूरे आसार बन रहे हैं. आप अपनी इच्छा व रुचि के अनुसार काम करेंगे. दांपत्य जीवन में संबंध मधुर होंगे. किसी महिला के सहयोग से लाभ प्राप्त हो सकता है. शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. नौकरी व्यवसाय में आपकी मेहनत का फल मिलेगा. कामकाज की गति भी तेज होगी. परेशानियां खत्म हो सकती है. अपने शौक पूरे करने हैं तो कर लें. आज पुराने समय से चली आ रहीं बिमारियों से निजात मिल सकती है.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज व्यवसायिक निवेश के लिए उत्तम दिन है.
कन्या राशि सेहत ( Health) कन्या राशि के जातक सेहत का ध्यान रखें और बाहर कम जायें.
कन्या राशि करियर ( Career) कन्या राशि वाले बिजनेस में घाटा व नौकरी में पदोन्नति संभव है .
कन्या राशि प्यार ( Love) कन्या राशि के जातक का अपने ऑफिस सहकर्मी से प्यार होगा.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि के जातक परिवार में भाई-बहन में किसी को आपके मदद की जरूरत पड़ेगी.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि वाले भगवान हनुमान के मंदिर में कपूर जलाएं.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast) कन्या राशि के जातक आत्मविश्वास में कमी रहेगी.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन