कुम्भ- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. किसी जरूरी काम में परिवार का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. आप रोजगार के मामले में किसी से सलाह ले सकते हैं, जो कि आपके लिये फायदेमंद रहेगी. किसी व्यक्ति से बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात हो सकती है. नए विचार आपके मन में आयेंगे. जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपका दिन ख़ुशी भरा रहेगा.
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले आज व्यवसाय में जातक को ससुराल से लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि सेहत ( Health) कुंभ राशि वाले सेहत का ध्यान रखें .
कुंभ राशि करियर ( Career) कुंभ राशि वालों जातक को नौकरी उच्च लाभ मिलने का योग है.
कुंभ राशि प्यार ( Love) कुंभ राशि के जातक के अविवाहित संबंधों की चर्चा खुलेआम करें.
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले आज परिवार में माता-पिता और बच्चों का ख्याल रखें.
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि के जातक हरे रंग की चीजों के दान करें.
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast) कुंभ राशि के जातक भटकाव की स्थिति में रहेंगे.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— क्रीम
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन