10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : नौकरियों की सौगात लाया वर्ष 2018, तीन माह में 7000 करोड़ के निवेश से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

रांची : झारखंड के लिए नया साल नौकरियों की सौगात लेकर आया है. रघुवर दास सरकार की पहल पर निजी कंपनियों में 27,842 लोगों को निजी कंपनियों में रोजगार मिला. स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर 12 जनवरी को निजी कंपनियों द्वारा चुने गये लोगों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नियुक्ति पत्र सौंपा. […]

रांची : झारखंड के लिए नया साल नौकरियों की सौगात लेकर आया है. रघुवर दास सरकार की पहल पर निजी कंपनियों में 27,842 लोगों को निजी कंपनियों में रोजगार मिला. स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर 12 जनवरी को निजी कंपनियों द्वारा चुने गये लोगों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नियुक्ति पत्र सौंपा. अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश में दो-तीन महीने में कई परियोजनाएं शुरू की जायेंगी, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य में विकास की बयार बहेगी.

इसे भी पढ़ें : बेरोजगारों को नौकरी देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद झारखंड सरकार 24 लाख लोगों को देगी एलपीजी कनेक्शन

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि झारखंड में आगामी दो-तीन महीने में 7,000 करोड़ रुपये तक की योजनाएं शुरू की जायेंगी. ये पैसे राज्य में पाईपलाइन, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, बॉटलिंग प्लांट, टर्मिनल आदि की शुरुआत पर खर्च होंगे. इससे न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि राज्य के औद्योगीकरण में भी मदद मिलेगी. यहां के स्टील प्लांट को गैस की सप्लाई होने पर उच्च गुणवत्ता के स्टील उत्पाद तैयार हो पायेंगे. बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां यहां अपने प्लांट लगा सकेंगी.

ये बातें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को रांची में कहीं. वह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गैस व तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कररहे थे. बैठक के दौरान ही उन्होंने कहा कि रांची व जमशेदपुर शहर में पाईपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति के लिए निर्माण कार्य का शिलान्यास जल्द किया जायेगा. झारखंड में जो योजनाएं शुरू होनेवाली हैं, उनके पूर्ण होने के बाद अगले 25 साल तक झारखंड की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी. राज्य में कोयले की अधिकता को देखते हुए यहां कोल से मिथेन गैस बनाने के प्लांट लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें :RANCHI : मकर संक्रांति का गिफ्ट लेकर बिरसा मुंडा जेल पहुंच रहे लालू के भक्त

बैठक में गेल के जगदीशपुर-हल्दिया व बोकारो धर्मा पाईपलाइन, ओएनजीसी के कोल बेड मिथेन ब्लॉक, बीपीसीएल, एचपीसीएल व आइओसीएल के डिपो, एलपीजी प्लांट, बॉटलिंग प्लांट की क्षमता बढ़ाने, सिंदरी खाद कारखाने के शुरू करने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान विकास आयुक्त अमित खरे समेत राज्य सरकार के सभी आला अधिकारी, गेल, ओएनजीसी, तेल कंपनियां के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel