9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Explained: IndiGo में अचानक पैदा हुए बड़े संकट की वजह फ्लाइट ड्यूटी टाइम के नियम, जानिए बड़ी बातें

Indigo Flights Cancelled : देशभर के कई एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब इंडिगो ने अपने एक के बाद एक फ्लाइट कैंसिल करना शुरू किया. यात्रियों में हड़कंप था, क्योंकि उनके पास तुरंत कोई दूसरा जरिया नहीं था और कइयों के तो कनेक्टिंग फ्लाइट भी छूट गए. एयरलाइंस ने इसके लिए नए सुरक्षा नियमों को जिम्मेदार बताया, जिसकी वजह से पायलटों और क्रू मेंबर्स की कमी हो गई .

Indigo Flights Cancelled : इंडिगो ने बुधवार से आज तक में 200 से अधिक फ्लाइट कैंसिल कर दिए हैं और परेशान यात्रियों से माफी मांगते हुए यह कहा है कि वे अभी और कैंसिलेशन के लिए तैयार रहें. घरेलू एयरलाइंस में इंडिगो सबसे बड़ी कंपनी है और उसके सैकड़ों फ्लाइट रोज उड़ान भरते हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयरलाइन को नए क्रू रोस्टरिंग नियमों के हिसाब से ढलने में मुश्किल हो रही थी, जिसकी वजह से यह परेशानी सामने आई है.

एयरलाइंस की ओर से यह बयान दिया गया है कि ‘हम मानते हैं कि पिछले दो दिनों से पूरे नेटवर्क पर इंडिगो का ऑपरेशन काफी रुका हुआ है, और इसके लिए हम अपने कस्टमर्स माफी मांगते हैं.’ एयरलाइंस ने इस परेशानी के लिए काफी हद तक एक नवंबर से लागू हुए  फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही टेक्नोलॉजी में दिक्कत, खराब मौसम और बढ़ी हुई भीड़ भी इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार है, ऐसा कंपनी ने कहा है.

क्या है फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL), जिसे समस्या की वजह बताया गया?

श्रेणी सीमाएं
दैनिक उड़ान/फ्लाइट-टाइम (Flight Time)अधिकतम 8 घंटे प्रति दिन
साप्ताहिक कुल फ्लाइट-टाइमअधिकतम 35 घंटे प्रति सप्ताह
मासिक कुल फ्लाइट-टाइमअधिकतम 125 घंटे प्रति माह
वार्षिक कुल फ्लाइट-टाइमअधिकतम 1,000 घंटे प्रति वर्ष
Weekly Rest (साप्ताहिक विश्राम)अब नियम: हर सप्ताह में कम से कम 48 घंटे विश्राम अनिवार्य, पहले 36 घंटे हुआ करते थे.
Night Duty / Night-landing नियम‘रात’ की परिभाषा बदलकर 00:00–06:00 घंटे कर दी गई है (पहले 00:00–05:00). इसी के तहत: रात में लैंडिंग (Night-landing) की संख्या सीमित — कुल लैंडिंग्स एवं रात की उड़ानों की सीमा लागू है.
विश्राम (Rest) — उड़ानों के बादफ्लाइट के बाद कम-से-कम उतने घंटे आराम देना होगा जितने घंटे उड़ान/ड्यूटी हुई — और 24 घंटे में न्यूनतम 10 घंटे विश्राम अनिवार्य.
Consecutive Night Flights / Night Landings पर पाबंदीरात की लगातार उड़ानों एवं लैंडिंग्स की संख्या एवं समय सीमित — जिससे क्रू की लगातार थकान न हो.
FDTL के नए नियम

IndiGo की विमान सेवा पर जिस नियम फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की वजह से असर पड़ा है, वह DGCA द्वारा जारी किया गया है. इस नियम का पहला चरण 1 जुलाई 2025 को लागू हुआ था, उसके बाद 1 नवंबर से दूसरा चरण लागू हुआ. इस नियम का उद्देश्य विमान सेवा का ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाना है. इस नियम के तहत पायलटों और क्रू मेंबर्स की थकान रोकने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत उनके काम के घंटे को नियंत्रित किया गया है. इसी वजह से एयरलाइंस को परेशानी हो रही है क्योंकि उसे अपना पूरा शेड्यूल सिस्टम फिर से बनाना पड़ रहा है.अचानक हजारों उड़ानों में क्रू की उपलब्धता प्रभावित हो गई, जिसकी वजह से कई उड़ानें रद्द की गईं क्योंकि नियम के अनुसार पायलट और केबिन क्रू उपलब्ध नहीं थे.

क्या तकनीकी कारण भी है इंडिगों की फ्लाइट कैंसिलेशन के लिए जिम्मेदार?

Indigo-Flight-Cancellation Make Chaos
इंडिगो के फ्लाइट कैंसिल होने से एयरपोर्ट पर हंगामा

इंडिगो ने अपनी 200 से अधिक जो उड़ानें रद्द की हैं, उसके पीछे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियम तो है ही, इसके अलावा कुछ तकनीकी कारण भी हैं, जिसने इंडिगों की उड़ानों को प्रभावित किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली और पुणे एयरपोर्ट पर चेक-इन सहित कुछ और सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी. इस वजह से एयरपोर्ट पर लंबी लाइन लग गई और उड़ानें देरी से रवाना हुईं. चूंकि इस तकनीकी परेशानी ने इंडिगो को इतना वक्त ही नहीं दिया कि वे देरी को संभाल पाएं, जिसकी वजह से यह समस्या इंडिगो के पूरे नेटवर्क में फैल गई. इसका अर्थ यह है कि शुरुआत में थोड़ी देरी हुई और फिर इस समस्या को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.

क्या भीड़ और कोहरे का भी दिखा असर?

सर्दियों के मौसम में एयर ट्रैफिक पर दबाव बढ़ जाता है, यह एक आंकड़ा है. चूंकि इस समय में कई ट्रेनें भी रद्द रहती है. कोहरा और कम विजिबिलिटी की वजह से पीक आवर्स में भीड़ बहुत ज्यादा होती है. अब चूंकि भीड़ कुछ घंटों में ही ज्यादा हो गई, तो उसे नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो गया और ग्राउंड हैंडलिंग पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंडिगो की सेवा पर ही सबसे अधिक असर क्यों दिखा?

डीजीसीए द्वारा जारी नए नियमों का सबसे अधिक प्रभाव इंडिगो पर ही पड़ा, क्योंकि इसकी उड़ाने सबसे ज्यादा है. इसके अलावा जब नाइट लैंडिंग पर नए नियमों का असर हुआ, तो पायलट और क्रू मेबर्स की भारी कमी यहां देखने को मिली. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मुताबिक एयरलाइन पहले से ही दबाव में थी, नवंबर में 1,232 फ्लिाइट कैंसिल की गईं—उनमें से 755 FDTL समस्याओं के कारण थीं—और ऑन-टाइम परफाॅर्मेंस अक्टूबर में 84.1% से गिरकर 67.70% हो गई.

ये भी पढ़ें : Putin India Visit : रहस्यों के साये में लिपटा है पुतिन का जीवन, बेटियों पर नहीं करते हैं बात; कभी खुफिया एजेंसी में करते थे काम

Mughal Harem Stories : जब अकबर के सीने पर इस हिंदू रानी ने खंजर रखकर बचाई थी लाज

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel