13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news :मिट्टी स्वस्थ, तो हम भी रहेंगे स्वस्थ : कुलपति

: कृषि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में विश्व मृदा दिवस

: कृषि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में विश्व मृदा दिवस

रांची. इंडियन सोसाइटी ऑफ सॉइल साइंस के रांची चैप्टर द्वारा शुक्रवार को रांची कृषि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में विश्व मृदा दिवस मनाया गया. इस वर्ष का थीम हेल्दी सॉइल साइंस फॉर हेल्दी सिटीज है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि हमें 90 प्रतिशत से अधिक भोजन मिट्टी के माध्यम से प्राप्त होता है. इसलिए मिट्टी के स्वास्थ्य संरक्षण, संवर्धन एवं सुपोषण के लिए नियोजित प्रयास की आवश्यकता है. मिट्टी स्वस्थ एवं पोषणयुक्त रहेगी, तभी उसे पोषक उपज प्राप्त हो पायेगी. जिसके उपभोग से मानव एवं पशुओं का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मिट्टी विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ पीबी साहा ने कहा कि अम्लीय मिट्टी के सुधार के लिए उसे चूना से उपचारित करना जरूरी है. खेती के दौरान 50 प्रतिशत केमिकल फर्टिलाइजर और 50 प्रतिशत कंपोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहेगी. उदघाटन सत्र में वानिकी संकाय के डीन डॉ एमएस मलिक, निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह, डॉ एसबी कुमार और डॉ अरविंद कुमार ने भी अपने विचार रखे. तकनीकी सत्र में डॉ प्रभाकर महापात्र, डॉ आशा कुमारी सिंह, डॉ एनसी गुप्त तथा भूपेंद्र कुमार ने मृदा स्वास्थ्य, प्रबंधन एवं पोषण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. आयोजन में कृषि संकाय के शिक्षकों और पीजी विद्यार्थियों के अलावा संत जोसेफ स्कूल, कांके के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel