रातू.
थाना क्षेत्र के तिलता स्थित न्यू होटल के संचालक प्रशांत साहू व उसके स्टाॅफ प्रीतम कुमार के साथ दर्जनों युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. मामले को लेकर होटल संचालक पंडरा थाना क्षेत्र के दीप नगर निवासी प्रशांत साहू ने रवि सिंह, सुमित सिंह व सूरज पाठक समेत अन्य 15-20 लोगों के विरुद्ध रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट तीन दिसंबर की शाम 6.30 बजे की है. आरोपी अपने दोस्तों के साथ तिलता स्थित न्यू होटल पहुंचे व कमरा बुक करने को कहा. इसपर होटल के स्टाॅफ ने कहा कि कोई कमरा खाली नहीं है. इतना सुनते ही रवि सिंह गाली-गलौज करने लगा एवं अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पीटाई कर दी. थाना में शिकायत कर जैसे हीं होटल संचालक व स्टॉफ निकले पुनः सभी आरोपियों ने उन्हें रोककर हथियार लहराते हुए, फिर से जमकर पीटाई कर दी व कार (जेएच 01 जीसी 0037) के शीशे तोड़ दिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

