झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास 1980 में बीजेपी से सक्रिय राजनीति में आये. पहली बार 1995 में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से विधायक बने. इसके बाद से लगातार पांच बार इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान राज्य के श्रम मंत्री, भवन निर्माण मंत्री, वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री, उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा और संसदीय कार्य मंत्री भी रहे. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में हार मिली. वर्तमान में रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तीन मई, 1955 को जन्मे रघुवर दास ने जमशेदपुर के टाटा स्टील में एक मजदूर के रूप में अपना सफर शुरू किया. इनकी शिक्षा-दीक्षा जमशेदपुर से हुई. रघुवर दास जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट हैं.