21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे झारखंड में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, रांची में बोले रघुवर- नेपाल से सबक ले सरकार, युवा नहीं करेंगे 5 साल इंतजार

BJP Protest in Jharkhand: सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 के लिए किसानों की खेतिहर जमीन लिये जाने के विरोध में भाजपा ने राज्य के सभी 264 प्रखंड कार्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया. बाबूलाल मरांडी से लेकर रघुवर दास तक ने राज्य सरकार को चेतावनी दी. रघुवर दास ने तो यहां तक कह डाला कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए सरकार चेत जाये. अगर युवा सड़क पर उतर गये, 5 साल का इंतजार नहीं करेंगे, सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे.

BJP Protest in Jharkhand| गोड्डा के सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार 11 सितंबर 2025 को झारखंड के सभी 264 प्रखंड कार्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया. रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार की ओर से ली गयी जमीन रैयतों को वापस कराने का भी इस दौरान भाजपा ने संकल्प लिया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान झारखंड सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नेपाल की स्थिति देख चेत जायें. अगर युवा सड़क पर उतर गये, तो 5 साल का इंतजार नहीं करेंगे. सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.

भाजपा के बड़े नेताओं ने अलग-अलग जगह किया प्रदर्शन

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, चंपाई सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

BJP Protest: रांची में बाबूलाल मरांडी ने मोर्चा संभाला

रांची महानगर जिला द्वारा आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अबुआ सरकार में आदिवासियों की हत्या और रैयतों की खेतिहर जमीन की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता थे. 4 बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़े. उनके ऊपर दर्ज मुकदमों से वे बरी होते जा रहे थे. 300 से अधिक गरीब बेसहारा बच्चों को अपने खर्च पर पढ़ा रहे थे. उनके लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करते थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मरांडी बोले- सर्या हांसदा का एनकाउंटर था फर्जी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सूर्या हांसदा खान, खनिज की बड़े पैमाने पर हो रही लूट का विरोध कर रहे थे. इसलिए माफिया और बिचौलियों के आंखों की किरकिरी बन गये थे. बिचौलियों, दलालों, खनिज माफियाओं को संरक्षण दे रही सरकार के इशारे पर सूर्या हांसदा की नृशंस हत्या हुई है. पुलिस एनकाउंटर फर्जी है. इसलिए भाजपा इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करती है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

Bjp Protest In Jharkhand
रांची में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने किया आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व.

‘हेमंत सरकार में आदिवासयों की हत्या हो रही है, जमीन लूटी जा रही’

मरांडी ने कहा कि एक तरफ हेमंत सरकार में आदिवासियों की हत्या हो रही है, तो दूसरी तरफ रिम्स-2 के नाम पर रैयतों की खेतिहर जमीन लूटी जा रही है. रैयत जमीन देना नहीं चाहते. तत्कालीन बिहार सरकार ने रैयतों को आश्वासन दिया था कि उनकी जमीन नहीं ली जायेगी, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार किसानों की जमीन लूटने पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा रैयतों के साथ खड़ी है. सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.

Bjp Protest In Ranchi Jharkhand News
रातू प्रखंड कार्यालय के बाहर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विदेश प्रदर्शन.

सूर्या हांसदा हत्या की CBI जांच हो – रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने रांची के कांके प्रखंड में कहा कि जब पूरा झारखंड दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मृत्यु के कारण शोकाकुल था, उस समय झारखंड की सिंडिकेट सरकार ने एक समाजसेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे आदिवासी युवक का फर्जी एनकाउंटर करवा दिया.

‘40-50 लोगों ने हमला किया, तो दूसरे को गोली क्यों नहीं लगी’

सबसे बड़ी बात है कि पुलिस ने कहा कि 40-50 लोगों के दस्ते ने हमला किया था. सवाल है कि केवल सूर्या हांसदा को गोली लगी. दूसरे किसी शख्स को गोली नहीं लगी. सूर्या हांसदा की मां और पत्नी ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है. रघुवर दास ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि वह भी इस केस की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

Bjp Protest In Jharkhand Raghubar Das
कांके प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास.

‘भाजपा शासन में 4 मेडिकल कॉलेज, कैंसर हॉस्पिटल और एम्स बने, कोई विरोध नहीं हुआ’

रघुवर दास ने कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड में 4 मेडिकल कॉलेज, कैंसर हॉस्पिटल और एम्स जैसे अस्पताल का निर्माण हुआ. कहीं विरोध नहीं हुआ. वजह यह रही कि सरकार ने कहीं भी खेतिहर जमीन नहीं ली. दूसरी ओर, हेमंत सरकार ने रिम्स-2 के नाम पर कमीशनखोरी के चलते खेतिहर जमीन को बेच दिया. सरकार को कहीं और अस्पताल बनाना चाहिए, न की खेतिहर भूमि पर.

ये सांकेतिक आंदोलन, और बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे

रघुवर दास ने कहा कि आज का आंदोलन हेमंत सरकार को चेतावनी देने के लिए सांकेतिक आंदोलन है. सरकार नहीं चेती, तो जनता को गोलबंद करके इसे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा. सरकार को नेपाल की स्थिति देखकर चेत जाना चाहिए कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कुशासन के खिलाफ युवा अगर गोलबंद हो गये, तो 5 साल का इंतजार नहीं करेंगे. इस सिंडिकेट वाली भ्रष्ट सरकार की सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे.

Bjp Protest In Ranchi Jharkhand News Today
अनगड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते आदित्य साहू.

घाटशिला में बोले चंपाई सोरेन- जब आदिवासियों की जमीन हड़पी गयी, सरकार ने कार्रवाई नहीं की

घाटशिला उप-मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की इस बात के लिए कड़ी आलोचना की, कि जब ‘बाहरी लोग’ राज्य में गरीब आदिवासियों से दानपत्र के माध्यम से जमीन हड़प रहे थे, तब सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

भाजपा के विरोध पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

Rakesh Sinha Congress Spokesperson Jharkhand
झारखंड कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा.

भाजपा के विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया कि भाजपा सूर्या हांसदा मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. झारखंड कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा, ‘भाजपा आपराधिक ताकतों को बढ़ावा देने के लिए सड़कों पर उतरी है. उसके लिए अपराधी राज्य की जनता से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. भाजपा लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए मुठभेड़ को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है.’

झामुमो ने कहा- झूठ और सत्ता-लालसा की राजनीति कर रही भाजपा

Vinod-Kumar-Pandey-Jmm
झामुमो प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय.

भाजपा के राज्यव्यापी प्रदर्शन पर सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा बिना तथ्यों के हेमंत सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश में अपना और राज्य की जनता का समय बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मामले को विपक्ष जिस तरह पेश कर रहा है, वह भ्रामक है. उसका एनकाउंटर उसके घनघोर आपराधिक रिकॉर्ड के कारण हुआ. कहा कि बिना किसी सबूत के राज्य सरकार पर आरोप लगाना आदिवासी समाज के साथ अन्याय है.

इसे भी पढ़ें

सरकार पर आरोप लगाने का बाबूलाल मरांडी जी को कोई नैतिक अधिकार नहीं : झामुमो

पूरे झारखंड में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन, बाबूलाल मरांडी ने सरकार को दी चेतावनी, बोले-यह तो शुरुआत है

सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया पलटवार

DMFT Scam: बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान- झारखंड में हो रहा डीएमएफटी फंड घोटाला, सीएम की तिजोरी में जा रहे पैसे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel