16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया पलटवार

BJP vs Congress Jharkhand: झारखंड में सूर्या हांसदा के एनकाउंटर और नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 के लिए रैयतों-किसानों की खेतिहर जमीन लिये जाने का भाजपा ने विरोध किया है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर पुलिस की कार्रवाई थी. आज भाजपा के लिए एक अपराधी समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ता हो गया. कांग्रेस ने भाजपा पर इन दोनों मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

Table of Contents

BJP vs Congress Jharkhand: गोड्डा में पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सूर्या हांसदा एनकाउंटर और नगड़ी में रैयतों की उपजाऊ जमीन पर रिम्स-2 के निर्माण पर झारखंड सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इन दोनों मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा, तो कांग्रेस ने भी पलटवार कर दिया.

गरीब आदिवासियों को लूटा और पीटा जा रहा – बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अबुआ सरकार में गरीब आदिवासयों को सबसे ज्यादा लूटा और पीटा जा रहा है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के लिए एक अपराधी अब सामाजिक कार्यकर्ता हो गया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के पद पर काबिज हैं और विपक्ष के नेता नैतिकता की बात करते हैं.

सूर्या एनकाउंटर और नगड़ी के मुद्दे को बीजेपी ने गंभीरता से लिया- मरांडी

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की ‘नृशंस हत्या’ और नगड़ी के आदिवासी रैयतों से रिम्स-2 के नाम पर हेमंत सोरेन की सरकार जमीन छीन रही है. इस मुद्दे को भाजपा ने गंभीरता से लिया है. पार्टी ने पहले भी सदन से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद की है, लेकिन राज्य सरकार जिद पर अड़ी है. इसलिए भाजपा फिर इस मुद्दे जोरदार आंदोलन करने जा रही है.

11 सितंबर को 216 प्रखंडों पर बीजेपी का होगा प्रदर्शन

मरांडी ने कहा कि बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता 11 सितंबर 2025 को इन दोनों मुद्दों पर राज्य के सभी 216 प्रखंडों पर प्रदर्शन करेंगे. राज्यपाल के नाम से प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा, जिसको राज्य पुलिस एनकाउंटर बता रही है, वह एनकाउंटर नहीं, ‘हत्या’ है. दूसरी ओर, नगड़ी में आदिवासी रैयतों की खेतिहर जमीन रिम्स-2 के नाम पर छीनी जा रही है. अबुआ सरकार में आदिवासी समाज सर्वाधिक लूटा-पीटा जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता थे सूर्या हांसदा – भाजपा

उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा एक राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता थे. बोरियो विधानसभा क्षेत्र से वे 4 बार चुनाव लड़े थे. भवन बनाकर 250 से अधिक गरीब-आदिवासी बच्चों को सिर्फ पढ़ाने की नहीं, उनके भोजन आवास की भी चिंता करते थे. ललमटिया कोयला खदान से कोयले को चोरी और अवैध खनन के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे. बोरियो के मिर्जा चौकी में सरकार के संरक्षण में होने वाले पत्थर उत्खनन और तस्करी का विरोध करते थे. इसलिए वे तस्करों और उनको संरक्षण देने वालों की आंख की किरकिरी बन गये थे.

सूर्या हांसदा की सुनियोजित तरीके से की गयी हत्या

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अवैध खनन माफियाओं, दलालों और बिचौलियों ने सूर्या हांसदा को रास्ते से हटाने के लिए सुनियोजित तरीका अपनाया. देवघर जिले के मोहनपुर में ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया. जब उनकी मौत हो गयी, तो उन्हें गोली मारी गयी. उन्होंने कहा कि मीडिया को घटनास्थल से दूर रखा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया. तथाकथित एनकाउंटर स्थल पर खून भी नहीं मिले. इससे साफ हो जाता है कि सूर्या हांसदा की सुनियोजित तरीके से हत्या की गयी.

24 में से 14 मामलों में बरी हो गये थे सूर्या हांसदा – भाजपा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी दल सूर्या को अपराधी बता रहे हैं, जबकि उन पर दर्ज 24 मुकदमों में से 14 में वे बरी हो चुके थे. 5 केस में उनको कोर्ट से बेल मिल चुकी है. 5 मामले में कोई वारंट जारी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार बताना चाहती है कि पुलिस दोषी नहीं है, तो सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करे.

2012 से रैयतों-किसानों की जमीन का रसीद कटना हो गया बंद

नगड़ी भूमि विवाद पर मरांडी ने कहा कि 1955-56 में तत्कालीन बिहार सरकार ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के लिए भूमि अधिग्रहण किया था, लेकिन किसानों और रैयतों के जोरदार विरोध के बाद मुख्यमंत्री नगड़ी आये और किसानों से जमीन नहीं लेने का वचन दिया. किसानों-रैयतों के नाम से रसीद भी काटे जाने लगे. वर्ष 2012 तक किसानों ने लगातार मालगुजारी दी. वर्ष 2012 में झारखंड सरकार ने आईआईएम, आईआईटी आदि के नाम पर फिर से उस जमीन का अधिग्रहण किया, जिसका फिर विरोध हुआ. जमीन से रैयत अलग नहीं हुए, लेकिन रसीद कटना बंद हो गया.

BJP vs Congress: कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार

बाबूलाल मरांडी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के लिए एक अपराधी अब सामाजिक कार्यकर्ता हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचर में डूबे भाजपा के नेता मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बने हुए हैं और झारखंड में विपक्ष के नेता नैतिकता की बात कर रहे हैं.

सूर्या हांसदा एनकाउंटर पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा – राकेश सिन्हा

सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को कांग्रेस नेता ने पूरी तरह से पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा बताया. कहा कि सूर्या हांसदा पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और उनकी गतिविधियां कानून के खिलाफ थीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. यह गलत है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा और और कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े होंगे. सिन्हा ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद बीजेपी गठबंधन सरकर को हिला नहीं पायी, तो अब बेबुनियाद आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की नापाक कोशिश कर रही है.

11 साल में भी भाजपा नहीं समझ पायी विकास का मतलब – कांग्रेस

सिन्हा ने भाजपा को विकासविरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि रिम्स-2 की अभी परिकल्पना ही चल रही है और पूरी बीजेपी बिधवा विलाप कर रही है. इस राज्य को अपने शासनकाल मे लूटने वाली भाजपा को राज्य में हो रहा विकास पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी कर सत्ता हथियाने वाली बीजेपी को विकास का मतलब 11 साल में समझ नहीं आया.

इसे भी पढ़ें

Ranchi news : सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामले की सीबीआइ जांच के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर

Political news : सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच हो, नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण पर रोक लगे : भाजपा

EXCLUSIVE: सूर्या हांसदा कौन था? कोई कहता है अपराधी, तो कोई बताता है समाज सेवक, जानिए दोहरी छवि का सच

सूर्या हांसदा को अपराधी कहने पर भड़के बाबूलाल, बोले- दिशोम गुरु गंभीर आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल गये

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel