16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच हो, नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण पर रोक लगे : भाजपा

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला.

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआइ जांच कराने और नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि राज्य सरकार और पुलिस-प्रशासन तानाशाही और हठधर्मिता कर रहे हैं. सूर्या हांसदा का मामला आदिवासी व्यक्ति के साथ हुई नाइंसाफी की पराकाष्ठा का एक ज्वलंत उदाहरण है. सूर्या हांसदा की मां और पत्नी ने इस मामले को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं. सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी के बाद न तो उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया और न ही किसी सक्षम न्यायालय में पेश किया गया. सूर्या हांसदा टाइफाइड रोग से ग्रसित थे. वे वेल्लोर से इलाज करा कर लौटे थे. पुलिस अपना दामन बचाने के लिए सूर्या हांसदा को एक दुर्दांत अपराधी के रूप में पेश कर रही है. सूर्या हांसदा अपराधी नहीं, बल्कि संवेदनशील, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता थे. राज्य की पुलिस और एजेंसी से कतई न्याय नहीं मिल सकता है. मामले की सीबीआई जांच आवश्यक है. लेकिन, राज्य सरकार इससे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. भाजपा नेताओं ने नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण के बाबत राज्यपाल को बताया कि उपजाऊ भूमि पर प्रस्तावित रिम्स-टू के निर्माण को लेकर सरकार हठधर्मिता पर उतर आयी है. नगड़ी की जमीन आदिवासियों की रैयती खतियानी भूमि है. यहां जमीन का अधिग्रहण कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. इस भूमि पर हजारों गरीब आदिवासी परिवार वर्षों से खेती कर अपने जीवन का निर्वाह कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि वह किसी दूसरे स्थान पर उपलब्ध गैर-कृषि भूमि का चयन कर रिम्स-टू का निर्माण करे. प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, गंगोत्री कुजूर, गणेश मिश्रा, सरोज सिंह जी, सुनीता सिंह जी, प्रदेश मीडिया योगेन्द्र प्रताप सिंह और अशोक बड़ाईक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel