10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DMFT Scam: बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान- झारखंड में हो रहा डीएमएफटी फंड घोटाला, सीएम की तिजोरी में जा रहे पैसे

DMFT Scam: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. कहा है कि बोकारो में हुआ डीएमएफटी स्कैम में मुख्यमंत्री की संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम इसमें निर्दोष हैं, तो वह मामले की सीबीआई जांच के आदेश दें.

DMFT Scam Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राज्य के सीएम को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) घोटाले का सरगना करार देते हुए कहा कि घोटाले का पैसा उनकी तिजोरी में जा रहा है. अगर यह सच नहीं है, तो वह डीएमएफटी घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दें.

डीएमएफटी घोटाले की सीबीआई जांच करायें हेमंत सोरेन – बीजेपी

झारखंड के प्रथम सीएम ने कहा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री ने फंड को अपना एटीएम समझ लिया है. अधिकारियों को पैसे निकालने में लगा दिया है. उन्होंने बार-बार कहा कि मुख्यमंत्री अगर इस मामले में निर्दोष हैं, तो डीएमएफटी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करें.

सीएम ने डीएमएफटी के पैसे को अपना एटीएम कार्ड बना लिया

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीएमएफटी फंड को अपना एटीएम कार्ड बना लिया है. मरांडी ने कहा कि आज तो वे सिर्फ बोकारो जिले में हुई लूट का खुलासा कर रहे हैं. इस प्रकार की लूट पूरे प्रदेश में हुई है. इसकी जांच जरूरी है. तभी सारे लूट उजागर होंगे.

पीएम मोदी ने की थी डीएमएफटी की व्यवस्था

बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनन क्षेत्र में निवास करने वाले गरीबों, जरूरतमंदों की समस्याओं को बहुत करीब से देखा है. इसलिए प्रधानमंत्री बनते ही खनिज उत्खनन वाले जिलों के लिए डीएमएफटी की व्यवस्था की, ताकि संबंधित जिले में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल्याणकारी योजनाओं में मची है लूट – मरांडी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ऐसी कल्याणकारी सोच को धरातल पर उतारने की बजाय, उसमें लूट मची है. कहा कि बोकारो जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बोकारो के लिए 631 करोड़ रुपये का डीएमएफटी फंड मिला. जिला प्रशासन ने कई कंपनियों के माध्यम से इस फंड को लूटा.

इन चीजों की खरीद में हुआ घोटाला

उन्होंने 46 पंचायतों में जेनरेटर की आपूर्ति, 1666 आंगनबाड़ी केंद्रों में डिजिटल मैट्स की आपूर्ति, स्कूलों में टैब-लैब, शहर में 187 हाई मास्टलाइट की आपूर्ति, एलईडी वैन की खरीद, सरकारी भवनों में तड़ित चालक लगाने, वॉल पेंटिंग, सौर ऊर्जा पंपसेट, स्कूलों में मॉड्यूलर किचेन का निर्माण, स्मार्ट मॉडल स्कूल का उन्नयन, छात्रों के लिए कोचिंग, कौशल विकास और प्लेसमेंट जैसी योजनाओं में करोड़ों रुपए की लूट हुई है.

बार-बार निविदा निकाले गये, 10 गुना ज्यादा दाम पर हुई खरीद

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बार-बार निविदा निकालना, बाजार रेट से 10 गुना ज्यादा दाम पर सामग्री की आपूर्ति दिखाते हुए भुगतान करना, ऐसे मामले हैं, जो बड़े पैमाने पर हुए घोटाले को उजागर करते हैं. सभी योजनाओं में हजारों करोड़ रुपए की लूट का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह एक अधिकारी के स्तर से नहीं हो सकता. इसमें सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की मिलीभगत जरूर है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे लोगों के साथ खड़ी है भाजपा – मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सामाजिक संगठनों को सूचना मांगने पर धमकाया जा रहा है. कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले लोगों के साथ भाजपा खड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सड़क से सदन तक इस मामले को उजागर करेगी. राज्य सरकार को सीबीआई जांच कराने के लिए बाध्य करेगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News : क्लर्क राजेश पांडेय डीएमएफटी से हटा कर सामान्य शाखा भेजे गये

डीएमएफटी से बन रही 97 लाख की सड़क में अनियमितता का विरोध

झारखंड : डीएमएफटी से मिले 11861 करोड़ रुपये, खनन प्रभावित जिलों में आधा भी नहीं हुआ खर्च

डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर जोर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel