साहिबगंज.डीसी-सह-अध्यक्ष जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट हेमंत सती की अध्यक्षता में डीएमएफटी की शासी (न्यास) परिषद की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण तथा आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण पर आधारित योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. खनन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए नयी योजनाओं का खाका तैयार किया गया. विकास कार्यों को तेज गति से धरातल पर उतारने के लिए सुझाव भी दिये गये, जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा विस्तार, मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइपलाइन विस्तार और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना जैसे विषय शामिल थे. डीसी हेमंत सती ने अधिकारियों को पारित योजनाओं के जल्द क्रियान्वयन का निर्देश दिया. कहा कि डीएमएफटी की प्राथमिकता खनन प्रभावित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है. बैठक में सांसद विजय कुमार हांसदा, राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन , बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, पाकुड़ विधायक निसात आलम, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, झामुमो जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, डीएफओ प्रबल गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा, आइटीडीए निदेशक संजय दास, एसी गौतम भगत आदि मौजूद थे. विधि व्यवस्था में कोताही नहीं बरते पदाधिकारी : सांसद
जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटना को पुलिस पदाधिकारी कंट्रोल करें. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने दिशा की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधि व्यवस्था में गंभीर है. कहीं भी कोई आपराधिक घटना घटती है, तो पदाधिकारी इस पर लगाम लगायें. जिले में चल रही विकास योजना में तेजी लाने की बात कही.
बोरियो में बिजली व सड़क की समस्या का हो निदान : धनंजय
बोरियो विधानसभा क्षेत्र में बिजली व सड़क की समस्या का हो निदान हो. दिशा की बैठक में विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि हर हाल में क्षेत्र में विकास की गाड़ी बढे़गी. सडक की मरम्मत व विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है