Sansad Khel Mahotsav 2025: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में साइक्लोथॉन के साथ सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत-2047 का लक्ष्य रखा है. उसे पूर्ण करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. उसी के तहत इस महोत्सव का आयोजन किया गया. मोरहाबादी मैदान में अहले सुबह युवा, साइकिलिंग करनेवाले, महिलाएं, स्कूली एवं कॉलेज के बच्चे और सामान्य नागरिक जुटे. यहां से साइक्लोथॉन की शुरुआत की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप में कई पुरस्कार जीतने वाली कमांडर गौरी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर और गुब्बारा उड़ाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया.
12 अक्टूबर को मैराथन दौड़
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि साइकिलिंग सभी के जीवन का हिस्सा बने, यह प्रयास होना चाहिए. आज से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा. 12 अक्टूबर को भव्य मैराथन का आयोजन किया जाना है. उस मैराथन में रांची के 25000 लोग एक साथ दौड़ेंगे. सांसद खेल महोत्सव के तहत खेल क्षेत्र में रांची एक नया अध्याय लिखने को तैयार है. युवाओं और स्कूल कॉलेज के छात्रों की सशक्त भागीदारी ने बता दिया कि रांची खेल की उर्वरा भूमि है और यहां के खेल प्रेमी उसे और भी सिंचित करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Good News: कौन हैं सीयूजे के वे तीन प्रोफेसर? विश्व के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों में किए गए हैं शामिल
सभी प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ साइकिल सवार करीब 4 किलोमीटर के साइक्लोथॉन में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट युवा फॉर विकसित भारत के सूत्र के साथ सांसद खेल महोत्सव में लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके और अनगड़ा की बच्चियों ने बैंड पर शानदार प्रस्तुति देकर साइक्लोथॉन में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया. साइक्लोथॉन के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रोमित नारायण और रांची महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष केके गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद पुलिस का बड़ा एक्शन, 16 बाइक जब्त, दबोचे गए पांच मोटरसाइकिल चोर

