Raghubar Das On Hemant Soren Govt: जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसका संगठन हर वक्त सक्रिय और चुनाव मोड में रहता है. पार्टी का प्रत्याशी घोषित होते ही सभी चीजें जमीन पर दिखनी शुरू हो जाएंगी. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में रघुवर दास ने कहा संगठन बेहतर निर्णय लेगा और कोई कार्यकर्ता ही इस जिम्मेदारी का नेतृत्व करेगा. बीजेपी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरें. उन्होंने दावा किया कि घाटशिला की जनता सब देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने ये बातें कहीं.
होटल के मेनू चार्ट की तरह बिक रहे हैं थाने और ब्लॉक-रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता को यह उम्मीद छोड़ देनी चाहिए कि उसे थाना या ब्लॉक से न्याय मिलेगा. जिस तरह होटल में जाने पर एक मेनू चार्ट मिलता है, उसी तरह झारखंड सरकार ने भी हर थाना-ब्लॉक का रेट जारी कर दिया है, जब कोई भुगतान कर आयेगा तो वह उसकी भरपाई करेगा या फिर जनता की फरियाद सुनेगा? फरियादी को साफ कह दिया जाता है कि अपनी मन की करेंगे, क्योंकि हम भुगतान करने के बाद यहां आये हैं. हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से कमीशनखोरी और करप्शन में डूबी हुई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मां ने किया अपनी ममता का सौदा, जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम
पूरी सरकार का इंकलाब खत्म हो गया-रघुवर दास
रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर ही नहीं पूरे राज्य में अपराधियों का शासन है, चाहे वह हत्या करनेवाले हों, कोल माफिया हों, पत्थर माफिया हों, शराब माफिया हों चाहे बालू माफिया हों. झारखंड में, झारखंड की जनता की सरकार नहीं है, जो सरकार चल रही है, उसे माफिया चला रहे हैं. बालू सिंडिकेट, पत्थर सिंडिकेट, कोयला सिंडिकेट जब सत्ता चलायेंगे तो पुलिस का नहीं, सरकार का भी इंकलाब नहीं दिखेगा. सिंडेकेट वालों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सिंडिकेट को सरकार खुद चला रही है और भ्रष्टाचार को खुला समर्थन दे रही है. यही स्थिति रही तो झारखंड में अपराधी हावी हो जाएंगे. हेमंत सोरेन सरकार की हर गतिविधियों पर जनता नजर रख रही है, समय पर आने पर माकूल जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: GST स्लैब में बदलाव का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित, जमशेदपुर में बोले रघुवर दास

