13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST स्लैब में बदलाव का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित, जमशेदपुर में बोले रघुवर दास

GST New Slab 2025: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव का फैसला आत्मनिर्भर भारत और सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. झारखंड को भी इसका विशेष लाभ मिलेगा. लोकल फॉर वोकल को भी इससे मजबूती मिलेगी. वे शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

GST New Slab 2025: जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव का फैसला भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ झारखंड को भी इसका विशेष लाभ मिलेगा. जीएसटी स्लैब कम किये जाने से लोगों के खर्च करने की शक्ति बढ़ेगी, जिससे बाजार में नये-नये उत्पाद आयेंगे. वोकल फॉर लोकल को भी मजबूती मिलेगी. वे सर्किट हाउस में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

22 सितंबर से दिखेगा इसका असर-रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि 22 सितंबर से जीएसटी स्लैब में बदलाव का असर दिखने लगेगा, जिसके बाद जूते, मनिहारी, किराना सामान, मोटर साइकिल, छोटी कारें, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, बांस आधारित उद्योग, टाइल्स, सीमेंट और कई आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम होंगी. इससे आम जनता के इज ऑफ लिविंग में सुधार होगा वहीं औद्योगिक उत्पादन को भी गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें: Love Affair Crime: प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या फिर खुद मार ली गोली, झारखंड में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

टैक्स में राहत से लोगों की क्रय शक्ति-रघुवर दास


पूर्व सीएम रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय को ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार’ को आम जनता और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत करार दिया है. वित्त वर्ष 2017-18 में जहां राजस्व 82,000 करोड़ था, वहीं वर्तमान में यह बढ़कर औसत 2,04,500 करोड़ तक पहुंच गया है. पवित्र नवरात्रि की शुरुआत के दिन से लागू होने वाले इन नये सुधारों से देशवासियों को त्योहारों में बड़ी राहत मिलेगी. टैक्स में राहत से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे जीवन स्तर सुधरेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. रियायतों के माध्यम से टैक्स संग्रहण में भी बढ़ोत्तरी होगी.

टैक्स सुधारों का अधिक से अधिक उठाएं लाभ-रघुवर दास


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए व्यापारियों और नागरिकों से टैक्स सुधारों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह कदम भारत को अगले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार करेगा. संवाददाता सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं मीडिया प्रभारी प्रेम झा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel