Love Affair Crime: गढ़वा, जितेंद्र सिंह-पलामू के युवक और शादीशुदा महिला का शव गढ़वा जिले के सीमावर्ती वनपुरवा जंगल से बरामद किया गया है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. प्रेमी ने पहले प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार ली. इस तरह दोनों ने जीवनलीला खत्म कर ली. इसके साथ ही प्यार का खौफनाक अंत हो गया. पुलिस ने दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. गढ़वा एसपी अमन कुमार ने कहा कि हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग है. दोनों प्रेमी और प्रेमिका पहले से रिश्तेदार भी थे.
शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के सुमित कुमार चंद्रवंशी का प्रेम-प्रसंग मेदिनीनगर की एक शादीशुदा महिला पिंकी कुमारी के साथ चल रहा था. रात में घर से दोनों के गायब होने की सूचना पलामू के चैनपुर पुलिस को मिली थी. इस आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इस बीच दोनों का शव बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे
पिंकी ने घरवालों को फोन कर दी जानकारी
परिजनों के अनुसार रात के करीब 12 बजे पिंकी ने अपने घरवालों को फोन कर बताया कि सुमित ने उसे जंगल में लाकर चाकू मार दिया है और खुद भी गोली मार ली है. आ कर बचा लीजिए. इसके बाद घरवाले सक्रिय हुए. पता लगाने का प्रयास किया. चैनपुर पुलिस ने दोनों के शव को बरामद किया. जिस स्थान पर दोनों का शव बरामद किया है, वह इलाका गढ़वा टाउन थाना क्षेत्र का हिस्सा है.
प्रेम-प्रसंग में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अफेयर था इसकी जानकारी घरवालों को भी थी, लेकिन मना करने के बाद भी दोनों मान नहीं रहे थे. इसी बीच ये घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: Jairam Mahto Health: विधायक जयराम महतो की बिगड़ी तबीयत, आवास पर चल रहा इलाज, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

