Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो खूब वायरल होते हैं. उस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नल की टोटी से पानी गिर रहा है और उसमें सांप लटका हुआ है. वह नल से गिरते पानी पर बार-बार फन मार रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे सांप खूब प्यासा है. कुछ यूजर उसे गुस्से में बता रहे हैं. यह Viral Video 11 सेकंड का है.
गुस्से में है सर्पचंद, दूध पिलाओ
वायरल वीडियो (Viral Video) पर तरह-तरह के कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये तो सच में प्यासा है. आज पहली बार दिखा है. किसी ने कहा कि सांप को नहाते हुए मैं पहली बार देख रहा हूं. दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बहुत खतरनाक सांप है. इसे पानी नहीं, दूध पिलाओ. गुस्से में है सर्पचंद.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां खेल-खेल में 150 युवाओं ने ली सरकारी नौकरी, फुटबॉल ने बदल दी तकदीर
कुछ ज्यादा ही प्यासा दिख रहा है
नल की टोटी पर लटके सांप और गिर रहे पानी को देखकर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) पर एक यूजर ने लिखा है कि सांप को पानी में चलते हुए देखा है , लेकिन प्यासा सांप नहीं देखा है. पहली बार देख रहा हूं. दूसरे ने लिखा है कि कुछ ज्यादा ही प्यासा दिख रहा है सांप. एक ने कमेंट किया है कि प्यास सभी को लगती है. गला सबका सूखता है. फुरकान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है.
एक यूजर ने बताया जोक ऑफ द डे
वायरल वीडियो (Viral Video) पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा है प्यासी नागिन. टोटी की दीवानी, जबकि एक यूजर ने कमेंट किया है कि सांप को दूध पीते देखा और सुना है, लेकिन पानी पीते नहीं देखा है. पहली बार ऐसा देख रहा हूं. किसी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बहुत प्यासा है सांप. अपने फन से पानी पर वार कर रहा है. सबसे हटकर एक यूजर ने इसे जोक ऑफ द डे बताया.
ये भी पढ़ें: झारखंड का संस्कृत स्कूल, जहां मिड-डे-मील के लिए नहीं खरीदी जातीं सब्जियां, टीचर ने ऐसे बदल दी तस्वीर

