ePaper

Masala Makhana Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं सबसे क्रिस्पी और हेल्दी स्नैक

5 Dec, 2025 11:29 pm
विज्ञापन
Masala Makhana Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं सबसे क्रिस्पी और हेल्दी स्नैक

Masala Makhana Recipe

Masala Makhana Recipe : सिर्फ 5 मिनट में बनाएं क्रिस्पी हल्का और हेल्दी मसाला मखाना. यह रोस्टेड स्नैक कम कैलोरी हाई प्रोटीन और शाम की भूख के लिए परफेक्ट है. आसान रेसिपी के साथ घर पर तुरंत तैयार करें.

विज्ञापन

Masala Makhana Recipe: भाग-दौड़ भरी जिंदगी में टाईम की हर किसी के पास कमी है.ऐसे में जब हम कीचन में जाते हैं हमारी कोशिश होती है कि हम कुछ ऐसा बनाये जो क्रिस्पी और स्वादिष्ट हो साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद हो.ऐसे में मसाला मखाना से बेस्ट क्या हो सकता है.मखाना प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होता है और इसे सिर्फ 5 मिनट में तैयार किया जा सकता है. यह आपको स्लिम फीगर देगा सााथ ही बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा.

सामग्री

  • 2 कप मखाना
  • 1–2 tsp घी या 1 tsp तेल
  • ½ tsp हल्दी पाउडर
  • ½ tsp लाल मिर्च पाउडर
  • ½ tsp चाट मसाला
  • ½ tsp काला नमक (ऑप्शनल)
  • स्वादानुसार नमक
  • ½ tsp काली मिर्च (ऑप्शनल)
  • 1 tsp भुना जीरा पाउडर
  • थोड़ी कसूरी मेथी (ऑप्शनल)
  • ¼ tsp गरम मसाला (ऑप्शनल)

बनाने की विधि

मखाने को रोस्ट करें

  • पैन गर्म करें और उसमें मखाना डालें.
  • धीमी–मध्यम आँच पर 3–4 मिनट तक भूनें.
  • जब हाथ से दबाने पर कड़क आवाज आए समझ लें कि मखाना क्रिस्पी हो चुका है.

तड़का करें तैयार

  • एक छोटा सा घी/तेल पैन में डालें.
  • गैस धीमी रखें ताकि मसाले जलें नहीं.
  • अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, काली मिर्च और नमक डाल दें.

मखाना को मसालों के साथ मिलाए

  • रोस्टेड मखाना इस मसाले में डालें और अच्छे से मिलाए.
  • गैस धीमी रखें ताकि मसाले समान रूप से कोट हो जाए.

अंतिम टच

  • चाट मसाला और भुना जीरा पाउडर ऊपर से डालें.
  • चाहें तो थोड़ा गरम मसाला और कसूरी मेथी भी छिड़क सकते हैं.
  • 1 मिनट और भूनकर गैस बंद कर दें.

Also Read : Moong Dal Kadhi Recipe: सर्दियों में बनाये गरमा-गरम प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल कढ़ी

Also Read : Pani Puri Cutlet Recipe: झटपट बनाएं यह वायरल फ्यूजन स्नैक,आलू टिक्की भी लगेगी फीकी

Also read : Dhaba Style Egg Curry: इस सीक्रेट रेसिपी से घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल अंडा करी, बार बार बनाने की करेंगे डिमांड

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें