14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में कम होते कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों में शुरु हुआ अनलॉक, कुछ राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पर मौत के मामलें तीन हजार से ऊपर ही रह रहे हैं. इस बीच देश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. धीरे धीरे करके प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पर मौत के मामलें तीन हजार से ऊपर ही रह रहे हैं. इस बीच देश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. धीरे धीरे करके प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.

दिल्ली

सबसे पहले बात करतें है राजधानी दिल्ली की. दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली में सभी दुकानों और मॉल को सोमवार से सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा आज 55 दिनों बाद दिल्ली नें रेस्त्रां खुल जाएंगे. हालांकि उनमें सिर्फ 50 फीसदी लोगों के ही बैठने की अनुमति होगी.

ओडिशा, झारखंड और तेलंगाना

इधर ओडिशा में लॉकडाउन जारी है जो 17 जून तक चलेगा. हालांकि 17 जून के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबकि तेलंगाना में और नागालैंड में अलगे आदेश तक लॉकडाउन जारी रहेगा. झारखंड में दुकानें सुबह से चार बजे तक खुली रहेगी, जबकि वीकेंड में पूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है.

Also Read: बिहार में Unlock 2.0 को लेकर तैयारी पूरी, जानिए किन चीजों में मिलेगी छूट

पंजाब और हरियाणा

इधर हरियाणा में 21 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि ऑड इवेन सिस्टम को खत्म कर दिया गया है जिससे दुकानदारों का राहत मिली है. अब रोजाना की तरह दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. क्लब हाउस, रेस्त्रां को भी खोलेने की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गयी है. पर बारात या शादी पार्टी करने की इजाजत नहीं होगी. वहीं पंजाब में गैरजरुरी दुकानों को भी शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है.

कर्नाटक

इधर कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ डिप्टी कमिश्नर डॉ राजेंद्र केवी ने 21 जून तक 18 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. 11 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी गयी है. पार्क और इंडस्ट्री खोलने की अनुमति दी गयी है पर इसके लिए गाइडलाइन जारी किये गये हैं.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में के 11 जिलों में प्रतिबंधों में ढील नहीं दी गयी है क्योंकि वहां से मामले ज्यादा आ रहे हैं. इसके अलावा बाकी 27 जिलों में प्रतिबंधों में छूट मिली है. सोमवार से राज्य में सरकारी शराब दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा पार्क. रेस्त्रां, बेकरी और चाय दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गयी है.

Also Read: दिल्ली में UNLOCK-3: शॉपिंग मॉल्स और खुलेंगे बाजार, रेस्टोरेंट में 50% लोगों को इजाजत, पाबंदी भी बरकरार

असम और जम्मू कश्मीर

घाटी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी देखी जा रही है, इसके बाद से आठ जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी गयी है. वहीं असम में आंशिक रूप से लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की गयी है, साथ ही जिन सरकारी कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है उन्हें आज से दफ्तर आने के लिए कहा गया है.

गोवा और मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में शादी समारोह में 40 लोगों के शामिल रहने की अनुमति दी गयी है. हालांकि जिम खोलने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. वहीं गोवा में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. फिलहाल गोवा में पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी है.

Also Read: Delhi Unlock 3.0: दिल्ली में खुल सकते हैं सैलून और वीकली बाजार, व्यपारियों की मांग के बाद केजरीवाल सरकार ले सकती है ऐसा फैसला

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें